अमरनाथ यात्रियों का दूसरा जत्था रवाना

श्रीनगर, 29 जून (वार्ता) जम्मू-कश्मीर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शनिवार को श्री अमरनाथ यात्रा का दूसरा जत्था पवित्र गुफा के लिये रवाना हुआ।

इस जत्थे में 4029 तीर्थयात्री शामिल हैं, जो 200 वाहनों से भगवती नगर यात्री निवास आधार शिविर से दक्षिण कश्मीर के पहलगाम और उत्तर कश्मीर के बालटाल के मार्गों से पवित्र गुफा के दर्शन करने पहुंचेंगे।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 2179 तीर्थयात्रियों में से 1670 पुरुष, 332 महिलाएं, दो बच्चे, 144 साधु और 31 साध्वियां शामिल हैं जो 96 वाहनों से पहलगाम आधार शिविर के लिए रवाना हुए। इस बीच, बालटाल में 1850 तीर्थयात्रियों में से 1264 पुरुष, 448 महिलाएं, 19 बच्चे, 87 साधु और 31 साध्वियां शामिल हैं।

तीर्थयात्री ‘हर हर महादेव’ और ‘बम बम भोले’ का नारा लगाते हुए सुरक्षाकर्मियों के काफिले के साथ बेस कैंप से रवाना हुए। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को पारंपरिक पूजा-अर्चना के बाद तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को यहां से रवाना किया।

Next Post

मोदी ने दी थी जी 20 से बाहर निकलने की धमकी: कांत

Sat Jun 29 , 2024
नयी दिल्ली 29 जून (वार्ता) जी 20 के लिए भारत के शेरपा रहे अमिताभ कांत ने खुलासा किया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नयी दिल्ली घोषणा पत्र पर आम सहमति नहीं बनने पर जी 20 से बाहर होने की धमकी दी थी और प्रधानमंत्री ने श्री कांत को यह […]

You May Like