उप मुख्यमंत्री ने पौधारोपण अभियान एवं प्लांट एडाप्शन कैंपेन का किया शुभारंभ

उप मुख्यमंत्री ने आम का पौधा लगाकर अभियान का किया शुभारंभ
विकसित रीवा के साथ ग्रीन, क्लीन व हेल्दी रीवा बनाने में सहभागी बनें: उप मुख्यमंत्री
नवभारत न्यूज
रीवा, 29 जून, उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि आज एक पुनीत कार्य की शुरूआत हो रही है. पौधों से धरती का श्रृंगार होता है तथा यह आने वाली पीढ़ी के लिए उपयोगी होंगे. उन्होंने विकसित रीवा के साथ ग्रीन, क्लीन व हेल्दी रीवा बनाने में सभी के सहयोग की अपेक्षा की. श्री शुक्ल ने लक्ष्मणबाग परिसर में आम का पौधा लगाकर पौधारोपण अभियान एवं प्लांट एडाप्शन कैंपन का शुभारंभ किया.
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि पौधे लगाकर उनकी सुरक्षा करना सबसे बड़ी जिम्मेदारी है. रीवा शहर में जो पूर्व में पौधे लगाए गए थे उसके कारण काफी क्षेत्र हरा-भरा हो गया है. अब सडक़ों के किनारे तथा खाली भूमि में पौधारोपण कर रीवा को हरीतिमा युक्त बनाना है. उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहर में 25 हजार पौधे लगाएं. पौधारोपण करने में सामाजिक संगठनों की भी सहभागिता हो. श्री शुक्ल ने कहा कि इंजीनियरिंग महाविद्यालय व अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में बड़े क्षेत्र में वृक्षारोपण कर पाथवे बनाकर घूमने योग्य पार्क बनाए गए हैं. सिविल लाइन में आधुनिक पार्क का निर्माण किया जा रहा है. इसी प्रकार एकांत पार्क भी बनाया जाएगा. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी के एक पेड़ माँ के नाम अभियान में सभी भागीदारी निभाएं तथा अपने परिजनों की स्मृति में पौधे लगाकर उनकी देखभाल की जिम्मेदारी लें. उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने लक्ष्मणबाग परिसर रीवा में स्थित संकट मोचन श्री हनुमान जी का दर्शन कर उनकी पूजा-अर्चना की. उन्होंने लक्ष्मणबाग गौशाला में गौपूजन कर खाना खिलाया तथा उन्हें दुलार किया.
इससे पूर्व सीईओ जिला पंचायत एवं प्रभारी आयुक्त नगर निगम डॉ सौरभ सोनवणे ने कहा कि सघन पौधारोपण से शहर हरा-भरा होगा. उन्होंने इस अभियान को जन अभियान बनाने की बात कही. इस अवसर पर वन मण्डलाधिकारी अनुपम शर्मा ने बताया कि वन विभाग द्वारा शहर में सघन पौधारोपण किया जाएगा. सडक़ों के दोनों किनारों तथा खाली पड़ी जमीन में पौधारोपण किया जाएगा. लक्ष्मणबाग परिसर में साढ़े तीन हजार फलदार पौधे लगाए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि प्लांट एडाप्शन कैंपेन के तहत आमजन क्यूआरकोड तथा टैग्स की पौधे के साथ फोटो खींचकर प्रमाण पत्र जनरेट कर सकते हैं. उनके द्वारा लगाए गए पौधे की जिम्मेदारी संबंधित की होगी कि वह उसकी सुरक्षा करें. अपने खास दिवसों व परिजनों की स्मृति में भी पौधे लगाकर लोग इस अभियान से जुड़ें. वन विभाग द्वारा लक्ष्मणबाग परिसर में पोषण वन के तहत आयोजित पौधारोपण अभियान में सीईओ जिला पंचायत, सीएमओ घनश्याम ताम्रकार, बाला व्यंकटेश शास्त्री, डॉ प्रभाकर चतुर्वेदी, राजेश पाण्डेय, योगेन्द्र द्विवेदी सहित अधिकारियों एवं स्थानीय जनों ने पौधारोपण किया.

Next Post

सरकार गरीब को भी हवाई जहाज से ले जाकर करा रही उपचार: उप मुख्यमंत्री

Sat Jun 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार कर रीवा को बनाएंगे मेडिकल हब: उप मुख्यमंत्री नियमित स्वास्थ्य जाँच कराने से गंभीर रोगों से होता है बचाव: उप मुख्यमंत्री नवभारत न्यूज रीवा, 29 जून, शासकीय कन्या महाविद्यालय में आयोजित नि:शुल्क कैंसर […]

You May Like