खजूरी बाजार के दुकानदारों को दी समझाइश

एक कपड़े की दुकान का सामान किया जब्त
सड़कों और फुटपाथ से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी

इंदौर: कलेक्टर आशीष सिंह के आदेशानुसार इंदौर में यातायात सुधार हेतु मुहिम चलाकर सड़कों और फुटपाथ से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी है. शहर के अतिव्यस्ततम और भीड़ वाले क्षेत्रों में प्रतिदिन प्रशासन, पुलिस और नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा सड़कों और फुटपाथ से दुकानदारों को सामान हटाने की समझाईश दी जा रही है. समझाईश के बाद भी सामान नहीं हटाने पर जब्ती की कार्रवाई भी की जा रही है.

इसी सिलसिले में आज डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्रियंका चौरसिया, नगर निगम के श्री यादव एवं यातायात पुलिस के संत बहादुर एवं टीम द्वारा खजूरी बाजार क्षेत्र में दुकानदारों को फुटपाथ और सड़कों से सामान हटाने की समझाईश दी गई और बाहर रखे सामान को दुकान के अंदर करवाया गया. कार्रवाई के दौरान एक कपड़े की दुकान का सामान जब्त भी किया गया.

Next Post

बायपास पर झलारिया में बन रहे फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण अगले वर्ष जुलाई में होगा पूरा

Sat Jun 29 , 2024
देश में अपने तरह का पहला एवं अनूठा है ब्रिज जल संसाधन मंत्री ने मौका मुआयना कर लिया जायजा इंदौर:इंदौर के बेस्ट प्राईज के सामने झलारिया में बन रहे देश में अपने तरह के पहले एवं अनूठे फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण अगले वर्ष जुलाई में पूरा होगा. इस ब्रिज […]

You May Like