स्टेशन पर कोलयार्ड स्थापित करने के विरोध में हुआ प्रदर्शन

सरई मे रेल रोको आंदोलन, धरना प्रदर्शन के बाद सौंपा गया ज्ञापन

सरई : जिले के सरई रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-2 पर कोयला डंप कर कोलयार्ड बनाने का विरोध मे शुक्रवार को रेल रोको आंदोलन की शुरूआत सरई तहसील परिसर से रैली निकालकर पद यात्रा करते हुए सरई रेलवे स्टेशन के पार्किंग स्थल पर धरना प्रदर्शन किया गया। जिसकी अगुवाई सुनील जायसवाल के द्वारा ग्रामीणों के साथ की गई। धरना प्रदर्शन चलता रहा। जिसके बाद रेलवे के अधिकारियों को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन मे जिक्र किया गया है कि सरई ग्राम रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म नं. 2 को यात्रियों के ऑवागमन के सुविधा के लिए बनाया गया था।

परन्तु अब प्लेटफार्म नं. 2 पर यात्रियों के आवागमन को अवरूद्ध कर प्राइवेट कंपनियों का कोयला डंप कराया जा रहा है। जिससे आने-जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है व सरई नगर परिषद के अंदर घनी बस्ती होने के कारण प्रदूषण से कई प्रकार के बीमारियों का सामना करना पड़ेगा। सरई ग्राम रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म नं 2 पर हो रहे कोयला डंप को अतिशीघ्र बंद किया जाय व निजी कंपनियों को कोयला परिवहन के लिए अलग से रेल्वे लाईन लगाकर कोयला परिवहन कराई जाय या कोयला डंप के लिए सरई नगर परिषद की घनी बस्ती से अन्यत्र विरान क्षेत्र में कोलयार्ड के लिए जगह निर्धारित की जाय।

वही रेलवे के एरिया मैनेजर ब्यौहारी रेलवे सौरभ कुमार ने ज्ञापन पत्र लेते हुए कहा कि उक्त मांगों को उच्च अधिकारियों को प्रेषित किया जाएगा। जिसके बाद उच्च अधिकारियों द्वारा लिये गयें निर्णय से अवगत कराएंगे। वही रेल रोको अंदोलन के नेतृत्वकर्ता सुनील जायसवाल ने कहना है कि रेलवे के अधिकारियों द्वारा अश्वासन मिला है कि 15 दिवस के अंदर उक्त मांगों पर अमल किया जाएगा। आगे कहा कि यदि 15 दिवस के अंदर कोयला डंपिंग अगर नहीं बंद हुई तो पुन: धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर विभिन्न दलों के नेता व जनप्रतिनिधि के साथ साथ भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे। इस मौके सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल तैनात किया गया था

Next Post

इंटक के प्रदेशाध्यक्ष से मिले एनसीएल आरसीएसएस इंटक के महासचिव

Sat Jun 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पूर्व संयुक्त महामंत्री निरंजन झा सहित अन्य को नोटिस जारी सिंगरौली :आरसीएसएस इंटक एनसीएल सिंगरौली के नव नियुक्त महासचिव लाल पुष्पराज सिंह ने इंटक के प्रदेश अध्यक्ष आरडी त्रिपाठी से मुलाकात कर संगठनात्मक चर्चा करते हुये एनसीएल […]

You May Like

मनोरंजन