निगमायुक्त ने किया पौधारोपण स्थल का निरीक्षण
इंदौर: नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा पौधारोपण के लिए की जा रही तैयारियों के संबंध में रेवती रेंज क्षेत्र का अवलोकन किया गया. निरीक्षण के दौरान अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, उद्यान अधिकारी जितेन्द्र जमीदार, चेतन पाटिल व अन्य उपस्थित थे.
आयुक्त श्री वर्मा द्वारा पौधारोपण अभियान के लिए अब तक कितने गड्ढे खोदे जा चुके हैं और पौधारोपण हेतु कितने पौधे आ चुके के संबंध में संबंधितों से जानकारी ली गई. साथ ही रेवती रेंज क्षेत्र में किये जाने वाले पौधारोपण स्थल से मुख्य मार्ग तक एप्रोच रोड व्यवस्थित करने के संबंध में संबंधित झोनल अधिकारी को निर्देशित किया गया. इसके साथ ही पौधारोपण हेतु आए पौधे सुरक्षित व स्वस्थ रहे इस हेतु पर्याप्त व्यवथाऐं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये.