विक्रम मिसरी होंगे अगले विदेश सचिव

विक्रम मिसरी होंगे अगले विदेश सचिव

नयी दिल्ली 28 जून (वार्ता) राष्ट्रीय उप सुरक्षा सलाहकार और भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के वरिष्ठ अधिकारी विक्रम मिसरी देश के अगले विदेश सचिव होंगे।

मंत्रिमंडल की नियुक्ति संबंधी समिति के निर्णय के अनुसार विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा के अक्टूबर अंत तक विस्तारित कार्यकाल को छोटा कर दिया गया है और अब उनका कार्यकाल 14 जुलाई को समाप्त हो जायेगा और उसके बाद श्री मिसरी विदेश सचिव की जिम्मेदारी संभालेंगे।

कार्मिक लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय के शुक्रवार को जारी एक अधिशासी आदेश के अनुसार श्री मिसरी की नियुक्त 15 जुलाई से प्रभावी होगी।

सरकार ने श्री क्वात्रा (आईएफएस 1988) को 12 मार्च को विदेश सचिव के पद पर 30 अप्रैल 2024 से आगे छह माह के लिए 31 अक्टूबर 2024 की अवधि के लिए सेवा विस्तार दिया था। सरकार ने उस आदेश में संशोधन करते हुए उनकी विस्तार की अवधि को 14 जुलाई तक सीमित किया है।

वर्ष1989 बैच के आईएफएस अधिकारी श्री मिसरी एक जनवरी 2022 से राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय में राष्ट्रीय उपसलाहकार के पद पर कार्यरत थे। सात नबंबर 1964 को जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में हिन्दू परिवार में जन्मे श्री मिसरी दिल्ली के हिन्दू कॉलेज से स्नातक और जमशेदपुर से जेवियर प्रबंधन संस्थान से एमबीए हैं। वह तीन प्रधानमंत्रियों श्री इंद्रकुमार गुजराल, श्री मनमोहन सिंह और श्री नरेन्द्र मोदी के निजी सचिव के रूप में और चीन, स्पेन और म्यांमार में भारतीय राजदूत के रूप में भी सेवा चुके हैं।

श्री मिसरी को 2019 में बीजिंग में राजदूत नियुक्त किया गया था। वह 2021 तक चीन में भारत के राजदूत थे।

Next Post

लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरें यथावत

Fri Jun 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 28 जून (वार्ता) सरकार ने विभिन्न लघु बचत योजनाओं जैसे सुक्नया समृद्धि योजना, राष्ट्रीय विकास पत्र आदि के लिए चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में ब्याज दरें यथावत रखने का निर्णय लिया है। वित्त […]

You May Like