काम निकल जाने के बाद पंचायत नहीं करती टैंकरों की अवेयरनेस 

बागली-जनपद क्षेत्र मे123 ग्राम पंचायत में शाशन द्वारा गर्मी के दिनों में पेयजल पानी की व्यवस्था के लिए दिए गए टैंकरों की संख्या 1200 से अधिक है।इन टैंकरो की आवश्यकता गर्मी के दिनों में विशेष रूप से रहती है। हालांकि सभी ग्राम पंचायत में कम से कम एक टैंकर अच्छी व्यवस्था में रहना अनिवार्य है। लेकिन बारिश के दिनों में इनका काम नहीं के बराबर रहता है। ऐसी अवस्था में पंचायत से जुड़े सचिन और सरपंच इस मामले में लापरवाही करते हुए टैंकर को खराब अवस्था में छोड़ देते हैं। कुछ मौके पर तो जंगलों के मध्य टैंकर पड़े हैं या किसी निजी उपयोग में आ रहे हैं। अभी भी आसपास के क्षेत्र में 100 से अधिक टैंकर ऐसे ही स्थान पर खड़े हैं। कोई टैंकर पंचर है तो किसी का रिपेयरिंग का काम है कोई फूट गए हैं। लेकिन शासकीय संपत्ति होने के चलते इस व्यवस्था पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता। सामाजिक कार्यकर्ता एवं पूर्व सैनिक रह चुकेकुरी सिगंल जोशी ,एवं जय गोस्वामी ने बताया कि जवाबदार जनप्रतिनिधियों को यह सोचना चाहिए कि शासकीय संपत्ति हमारी सबकी सामूहिक संपत्ति है ।और आवश्यकता पड़ने पर फिर से इससे काम रहेगा इसलिए काम हो जाने के बाद पंचायत मुख्यालय पर इन्हें सुरक्षित रूप से खड़ा रखा जाए। यदि सब कुछ संभाल कर रखा जाए तो प्रतिवर्ष नए टैंकर की डिमांड नहीं होगी। चालू वित्तीय वर्ष 2023 24 में भी 50 से अधिक टैंकर क्षेत्र में बांटे गए। जिनकी गुणवत्ता इतनी खराब रही की वह कुछ दिनों में ही खराब हो गए।

Next Post

राहुल ने की बिरला से भेंट

Thu Jun 27 , 2024
नयी दिल्ली 27 जून (वार्ता) लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को सदन के अध्यक्ष ओम बिरला से भेंट की। श्री गांधी के साथ विपक्षी दलों का एक प्रतिनिधिमंडल भी था। श्री गांधी की श्री बिरला से यह भेंट लोकसभा अध्यक्ष के कक्ष में हुई। इस दौरान […]

You May Like