ग्वालियर। अग्रकुल महिला समिति ने प्री होली सेलिब्रेशन के रूप में एक रिलेसिंग मूड वाली फन पार्टी का आयोजन किया। जिसमें महिला सदस्यों ने पूरे दिन का लुत्फ उठाया। सबसे पहले मॉल में फूड कोर्ट में एक गेट टू गेदर किया, जहां सभी महिला सदस्यों ने फूड का आनंद लिया, फिर फोटोसेशन चला और रील्स बनाई गई। उसके बाद उनको फन सिनेमा में जाकर योद्धा मूवी दिखाई गई। सभी सदस्य काफी खुश हुए। कई सदस्यों ने कहा कि हम शादी के 25 साल बाद अभी आ रहे हैं। जिंदगी कि भागमभाग में ये शौक कहीं पीछे छूट गया था। लेकिन इस तरह के आयोजन से इसी बहाने पुराने शौक भी पूरे हो रहे है।
इस अवसर पर अग्रकुल महिला समिति कि संस्थापक अध्यक्ष ज्योति अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल, वंदना अग्रवाल, पिंकी गोयल, पूजा बंसल, आरती अग्रवाल, रुमा अग्रवाल, सुनीता गुप्ता, अलका अग्रवाल, हेमलता गोयल, दीपिका मित्तल, श्वेता अग्रवाल आदि उपस्थित रहीं।