नयी दिल्ली (वार्ता) एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के महिला एशिया कप 2024 के कार्यक्रम में किये गये बदलाव के तहत मौजूदा चैंपियन भारत टूर्नामेंट के पहले दिन 19 जुलाई शाम को पाकिस्तान से भिड़ेगा। इसी दिन नेपाल और यूएई दोपहर में टूर्नामेंट का शुभारंभ करेंगे।
एसीसी के पहले तय कार्यक्रम के अनुसार ये दोनों मुकाबले पहले 21 जुलाई को खेले जाने थे। नेपाल और पाकिस्तान के बीच पहला मैच होना था। दूसरा मैच भारत और यूएई के बीच खेला जाना था। अब ये मैच 21 जुलाई को खेले जाएंगे। शेष कार्यक्रम वही रहेगा।
टूर्नामेंट 19 से 28 जुलाई तक चलेगा और सभी मैच दांबुला खेलें जायेंगे। इस बार टूर्नामेंट में आठ टीमें खेलेंगी। जिसमें पिछले वर्ष की एक अतिरिक्त टीम भी शामिल होगी।