इस वर्ष सरकारी रेट पर कम हुई खरीदी
जबलपुर:पिछले 2 महीने पहले शुरू हुई समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी का आज अंतिम दिन है। जिसमें जिन किसानों द्वारा स्लॉट बुक किए गए हैं, उनकी फसलों को खरीदी केंद्रों में खरीदा जाएगा। इसके अलावा पिछ्ले 2 महीने से चल रही गेहूं की खरीदी का आंकड़ा अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाया है।
परंतु उसके बावजूद भी लगभग 17 लाख क्विंटल तक गेहूं की खरीदी जिले में हो चुकी है। उल्लेखनीय है कि 29 मार्च से शुरू हुई गेंहू की खरीदी की तिथि दो बार बढ़ाई गई है, जिसमें किसानों को हो रही असुविधा का ध्यान रखा गया था और उनके द्वारा जो कम मात्रा में पहुंच रही फसल की वृद्धि के लिए खरीदी की तिथि को बढ़ाकर 31 मई तक कर दिया गया है। जिसके लिए अब आज आखिरी दिन जिले में बनाए गए खरीदी केंद्रों पर गेहूं की खरीदी की जाएगी।