सांसद एवं विधायक ने किया राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ

० 24 एवं 25 जून को गृह भेंट कर छूटे बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक

नवभारत न्यूज

सीधी 23 जून। जिला चिकित्सालय परिसर सीधी में आयोजित कार्यक्रम में सांसद डॉ.राजेश मिश्रा एवं विधायक सीधी रीती पाठक ने पोलियो बूथ में दो बूद जिंदगी की पोलियो वैक्सीन बच्चों को पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर देव कुमार सिंह चौहान, अमलेश्वर चतुर्वेदी, विश्वबंधुधर द्विवेदी, पुनीत नारायण शुक्ला, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आई.जे.गुप्ता, सिविल सर्जन डॉ.एस.बी.खरे, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.नागेन्द्र बिहारी दुबे, रीतेश पाण्डेय डाटा मैनेजर, विकास सिंह जिला वैक्सीन कोल्ड चैन मैनेजर सीधी सहित जिला चिकित्सालय सीधी के समस्त चिकित्सकगण व स्टाफ उपस्थित रहे। सांसद तथा विधायक ने उपस्थित 0-5 वर्ष के बच्चों को दो बूंद पोलियो की खुराक पिलाई एवं समस्त नागरिकों से अपील की है कि अपने 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को आवश्यक रूप से पोलियो बूथ पर ले जाकर दो बूंद पोलियो की खुराक पिलवाये जिससे देश में पोलियो पुन: न पनपने पाये। विकासखंड स्तर पर सेमरिया में बीईई सरोज सेन, बीपीएम रिंकू पाण्डेय, बीसीएम अनीता श्रीवास्तव एवं अन्य चिकिसालयीन स्टाफ, रामपुर नैकिन में देवेन्द्र मिश्रा सामाजिक कार्यकर्ता, बीएमओ डॉ.प्रेरणा पाठक, बीपीएम अनुज सिंह परिहार, चुरहट में चिकित्सा अधिकारी डॉ.वरूण सिंह, कमला गुप्ता बीईई, सुपरवाईजर रामेश्वर द्विवेदी, कोल्ड चैन हैण्डलर्स एवं अन्य चिकित्सकीय स्टाफ, सिहावल में मुन्नी प्रजापति सरपंच, डॉ.संजय पटेल बीएमओ, बीपीएम एवं बीईई सिहावल अन्य चिकित्सकीय स्टाफ, मझौली में हितेश गुप्ता पार्षद नगर पंचायत मझौली, बाल्मीक साकेत तहसीलदार मझौली, डॉ.पी.एल. सागर बीएमओ, बीपीएम कमलेश चौधरी, सावित्री त्रिपाठी बीई तथा कुसमी में जनपद अध्यक्ष श्यामवती सिंह, हीराबाई सिंह जिला पंचायत सदस्य, बीएमओ डॉ.अजय प्रजापति, अरविन्द द्विवेदी बीपीएम एवं अन्य समस्त चिकित्सालयीन स्टाफ के द्वारा पोलियो बूथ पर पोलियो की दवा पिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। समस्त अभिभावकों से अपील है कि जन्म से 5 वर्ष तक के जो बच्चे बूथ पर दवा पीने से वंचित रह गये हो, तो दिनांक 24 जून एवं 25 जून 2024 को गृह संपर्क में पोलियो दवा अवश्य पिलवाए।

००

जनप्रतिनिधियों ने पिलाई पल्स पोलियो की खुराक

कुसमी। राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के पहले दिन 23 जून को कुसमी जनपद अध्यक्ष श्यामबती सिंह, जिला पंचायत सदस्य हीराबाई सिंह, जनपद सदस्य जमुनी देवी ने सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र कुसमी एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र टमसार पहुंचकर 0 से 5 वर्ष के बच्चों को 2 बूंद जिंदगी की पल्स पोलियो खुराक पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया गया। इस दौरान बीएमओ डॉ.अजय प्रजापति, पूर्व बीएमओ डॉ.आर.बी. सिंह, बीपीएम अरविंद द्विवेदी सहित स्वास्थ्य विभाग का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

०००००००००००००००००

Next Post

गुमशुदा नाबालिग बालिका को धौलपुर से किया बरामद*

Sun Jun 23 , 2024
गांव से शहर की और जाने का मन किया तो वह ट्रेन में बैठ गई थी   ग्वालियर। थाना उटीला क्षेत्र के ग्राम बंधौली से एक 15 वर्षीय नाबालिग बच्ची घर से गायब हो गई थी। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना उटीला में प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। […]

You May Like