दीनदयाल रसोई केन्द्र में हुई चोरी का हुआ खुलासा

चर्चित कबाड़ी समेत तीन आरोपी गिरफ्तार, कोतवाली पुलिस ने ली राहत की सांस

सिंगरौली :कोतवाली के समीपी विंध्यनगर मुख्य मार्ग में स्थित पुराना अस्पताल परिसर में संचालित दीनदयाल रसोई केन्द्र में 19 जून की रात हुई चोरी का पुलिस ने पर्दाफांस करते हुये बैढ़न क्षेत्र का बहुचर्चित कबाड़ी समेत तीन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल करने का दावा की है। आरोपियों के कब्जे से चोरी के बर्तन बरामद किये गये हैं। वही लगातार हो रही चोरियों को लेकर पुलिस अभी भी सवालों के घेरे में है।

गौरतलब है कि दीनदयाल रसोइयां केन्द्र बैढ़न के संचालक बीरेन्द्र जायसवाल ने कोतवाली में कल बीते दिन 20 जून को रिपोर्ट किया था कि पुराना अस्पताल परिसर में संचालित रसोइयां से अज्ञात चोरों ने पीछे से चैनल गेट का ताला तोड़कर हजारों रूपये कीमत के बर्तन पार कर दिये। इस दौरान पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर जांच में जुट गई। वही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों तक पहुंच गई। पुलिस ने संदेहियों को धर पकड़ कर पूछतांछ करने लगी। पुलिस के अनुसार दीनदयाल रसोइयां में प्रतिदिन भोजन भी करने आता था।

पुलिस के अनुसार आरोपियों के धर पकड़ एवं पूछतांछ के बाद कृष्ण प्रताप सिंह उर्फ बाबा पिता रामखेलावन सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी लूटी थाना जियावन, रघुवंश प्रताप उर्फ मंगल सिंह पिता रंगदेव सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी करलो थाना चितरंगी, चोरी का माल खरीदने वाला आरोपी कबाड़ी कलीमुल्ला सिद्दिकी पिता शब्बीर उम्र 62 वर्ष निवासी बलियरी थाना बैढ़न से पूछतांछ कर चोरी का माल बरामद किया गया तथा आरोपीगणों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। उक्त कार्रवाई में टीआई अशोक सिंह परिहार, उनि संदीप नामदेव, अमन वारी, सउनि विनोद मिश्रा, सजीत सिंह, अमित शर्मा, राजेश शुक्ला, विजय अग्निहोत्री, अरविंद द्विवेदी,जीवेन्द्र मिश्रा, प्रआर जीतेन्द्र सेंगर, पंकज चौहान, आर अभिमन्यु उपाध्याय, महेश पेटल का सराहनीय योगदान रहा।

Next Post

लापरवाह प्रधानाध्यापक की रोकी गई एक वेतन वृद्धि

Sat Jun 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email डीपीसी ने किया था जांच, डीईओ ने किया था कार्रवाई सिंगरौली : जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र सिगरौली एवं बीएसी चितरंगी ने शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय चकरिया का निरीक्षण किया। जहां राधेश्याम पटेल प्राथमिक शिक्षक विद्यालय […]

You May Like