एस.डी.ओ.पी ने मित्र बनकर व टी.आई ने मुस्लिम वेश भूषा धारण कर लूट आरोपियों को पकड़ा

भारत फायनेंस बैंक कंपनी के कलेक्शन एजेंट कुलदीप सिंह ठाकूर को तीन अज्ञात युवकों ने बाईक पर लात मार कर लूटा था

 

धार । नालछा थाना क्षैत्र स्थित बगड़ी फाटे के आगे मांडव-धार रोड़ पर दिन में मोटर सायकल पर जा रहे भारत फायनेंस बैंक कंपनी के कलेक्शन एजेंट कुलदीप सिंह ठाकूर के साथ तीन अज्ञात युवकों व्दारा बाईक पर लात मार कर लूट की घटना को अंजाम दिया था,

घटना के बाद से ही अज्ञात आरोपी फरार थे जिनको पकडऩा पुलिस के लिये चुनौती हो गयी थी,जिसके लिये एसडी.ओ.पी धामनोद मोनिका सिंह ने योजना बनायी जिसके तहत एसडी.ओ.पी महिला मित्र बनी और टी.आई.नालछा ईश्वरसिंह को मुस्लिम युवक की वेश भूषा में तैयार होकर बस में पलाश चौराहे से बस में बैठकर आरोपी व्दारा बताये स्थान पर रवाना हुए तथा आरोपीणों व्दारा एसडी.ओ.पी से महिला होने के संबंध में विडियो काल कर पुष्टि की उसके उपरांत आरोपीगण व्दारा मिलने का स्थान बताया उक्त स्थाना की सूचना लगने नालछा थाने से आर 1030 राहुल ,आर 1133 नवीन राठौर, थाना सेक्टर 01 से आर 1044 सचिन सोनेर, पीथमपुर से प्र.आर 463 सूरज तिवारी,आर 872 शलेंद्र भदौरिया को तत्काल सूचना देकर तय स्थान पर लगाया,इसी बीच आरोपीगण से एसडी.ओ.पी धामनोद मोनिका सिंह लगातार सम्पर्क कर मिलने पर उनको बुलाने का प्रयास किया जा रहा था,आरोपीगण व्दारा महिला मित्र से मिलने में ज्यादा समय लग रहा था इसी बीच किसी को शंका न हो इसलिये टी.आई नालचा व्दारा गन्ने के रस का कचरा साफ किया जा रहा था तथा पुलिस स्टाफ में कुछ के व्दारा बस का इंतजार किया जा रहा था तो , कुछ ठाबे पर गिलास धो रहे थे,सभी सतर्क थे इसी बीच तीनों आरोपी 1.योगेश पिता प्रकाश उम्र 22 साल निवासी ग्राम भोपावर थाना सरदार पुर,2.जीवन पिता जगदीश उम्र 24 साल निवासी ग्राम मेंहदीखेड़ा थाना मांडव 3.संजय पिता भेरुसिंह उम्र 21 साल निवासी मांडव बाईक पर आये महिला मित्र से बात करने का प्रयास किया वैसे ही पहले से सतर्क पुलिस बल के व्दारा एसडी.ओ.पी मोनिका सिंह का ईशारा पाते ही तीनों को धरदबोचा । आरोपियान क्रमश:(1)संजय पिता दितिया भाभर भील उम्र 24 साल निवासी नीलकंठ मान्ङव तथा (2) ने अपना नाम रवि पिता सुखराम सुरताने भील उम्र 21 साल निवासी नीलकंठ मान्ङव(3) जीवन पिता जगदीश जाति भील उम्र 24 साल निवासी ग्राम मेंहदीखेड़ा थाना मांडव (4) योगेश पिता प्रकाश गडय़िा जाति पटलिया उम्र 20 साल निवासी ग्राम भोपावर थाना सरदारपुर (5) संजय पिता भेरुसिंह सिंगारे जाति भील उम्र 20 साल निवासी नीलकंठ मांडव थाना मांडव, को गिरफ्तार किया जाकर आरोपियों द्वारा लूट कि गई कुल राशी 55,779 रुपए मे से 28,300/- रुपए,एवं घटना मे प्रयुक्त दो मो.सा.तथा फरियादी से छीना गया सैमसंग कंपनी का टेबलेट बरामद किया गया ।

Next Post

भूकंप जैसे झटके से हिला शहर, बम विस्फोट जैसी आवाज से डरे लोग घरों से बाहर निकले

Fri Jun 21 , 2024
नवभारत न्यूज खंडवा। शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में शुक्रवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता 3.6 थी। भूकंप का केंद्र जमीन के 10 किमी की गहराई पर था। सुबह करीब 9.05 बजे धरती में हलचल हुई। लोगों को कहीं दूर से बम विस्फोट जैसी आवाज […]

You May Like