भाजपा के सांसद सांसद भर्तृहरि महताब लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर बनाये गये

नयी दिल्ली 21 जून (वार्ता) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सांसद भर्तृहरि महताब को अठाहरवीं लोकसभा के अध्यक्ष का चुनाव होने तक अध्यक्ष के कर्तव्यों का पालन करने के लिए प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया है।

राष्ट्रपति ने इसके अलावा सर्वश्री सुरेश कोडिकुन्निल, थालिकोट्टई राजुथेवर बालू, राधा मोहन सिंह, फग्गन सिंह कुलस्ते और सुदीप बंद्योपाध्याय को नवनिर्वाचित लोकसभा सदस्यों को शपथ दिलाने में प्रोटेम स्पीकर की सहायता करने की जिम्मेदारी दी है।

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने गुरूवार देर रात एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा , “ राष्ट्रपति ने लोकसभा के सदस्य भर्तृहरि महताब काे लोकसभा अध्यक्ष के चुनाव तक अध्यक्ष के कर्तव्यों का पालन करने के लिए संविधान के अनुच्छेद 95(1) के तहत प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया है। राष्ट्रपति ने संविधान के अनुच्छेद 99 के तहत श्री सुरेश कोडिकुन्निल, श्री थालिकोट्टई राजुथेवर बालू, श्री राधा मोहन सिंह, श्री फग्गन सिंह कुलस्ते और श्री सुदीप बंद्योपाध्याय को नवनिर्वाचितों को शपथ दिलाने में प्रोटेम स्पीकर की सहायता के लिए नियुक्त किया है। ”

उल्लेखनीय है कि लोकसभा का सत्र सोमवार से शुरू होगा। पहले दो दिन नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलायी जायेगी। इसके अगले दिन 26 जून को लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा और 27 जून को राष्ट्रपति का अभिभाषण होगा।

Next Post

इटली में भारतीय खेतिहर श्रमिक समय पर इलाज नहीं मिलने से मौत

Fri Jun 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email रोम, 21 जून (वार्ता) इटली में खतों में काम करने वाले एक भारतीय श्रमिक की मौत हो हयी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पीड़ित को कथित तौर पर एक दुर्घटना के बाद सड़क किनारे छोड़ दिया गया, […]

You May Like