दतिया। आज मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा देने आई छात्रा का 2 बाइक सवार बदमाश पटवा तिराहे के पास बैग छीनकर भाग गए। छात्रा के बैग में, एडमिट कार्ड एवं उपयोगी दस्तावेज रखे हुए थे। घटना की सूचना मिलते ही दतिया पुलिस द्वारा तुरंत कार्यवाही कर पुलिस कंट्रोल रूम में बदमाशों की सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की तलाश की गई, शहर के मुख्य मार्गों एवं चौराहों पर चेकिंग पॉइंट लगाकर बदमाशों की घेराबंदी की गई एवं बदमाशों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की जा रही है। छात्र से छीना हुआ बैग उसके सही सलामत सुपुर्द किया गया एवं छात्रा को समय रहते परीक्षा केंद्र में प्रवेश कराया।
You May Like
-
3 months ago
वेदा का नया पोस्टर रिलीज
-
5 months ago
आइसलैंड के राष्ट्रपति चुनाव में टॉमसडॉटिर आगे