हिंदूवादी संगठनों ने घेरा थाना, पुलिस का एक्शन, पांच आरोपी गए जेल
जबलपुर। सिवनी में गौ हत्या का मामला पहले से ही गर्माया हुआ है, लोगों मेें आक्रोश भडक़ा हुआ है। पूरे मामले की सीधे मुख्यमंत्री मोहन यादव अपडेट ले रहे है। पुलिस अधीक्षक, कलेक्टर पर कार्यवाही की गाज तक गिर चुकी है। इसी बीच अब जबलपुर में गौवंश की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। मोहला गांव में बछड़े का कटा हुआ सिर और अवशेष मिले है। जिसके बाद आक्रोशित हिंदूवादी संगठनों ने कटंगी थाने का घेराव कर दिया। पुलिस ने भी मामले मेेंं तुरंत एक्शन लेते हुए गौवंश प्रतिषेध अधिनियम, क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश करते हुए जेल भेज दिया है।
खेत मेें पड़े थे अवशेष, भडक़ा आक्रोश
मोहला मोड मैन रोड के किनारे कटंगी के पास इंदल सिंह के खेत में पड़ी एक सफेद रंग की बोरी से बदबू आ रही थी। ग्राम राजघाट पोडी के सरपंच सुनील कुमार ने सुबह आठ बजे देखा तो यहां भीड़ एकत्रित थी। बोरी में गाय या बछड़े का अवशेष पड़े थे। सिर कटा हुआ था। जिसके बाद मामले की सूचना धनश्याम प्रधान 40 वर्ष निवासी ग्राम मोहला ने पुलिस को दी। इस घटना से धार्मिक भावनाएं आहत हुई और लोगों मेंं आक्रोश भडक़ गया।
वेटनरी में पीएम, तीन से चार दिन पुराना
सूचना पर पहुंची पुलिस अवशेष को जब्त कर वेटनरी ले गई जहां पीएम हुआ। गाय या बछड़े का अवशेष तीन से चार दिन पुराना बताया जा रहा है।
अधिकारियों के साथ कई थानों का बल पहुंचा-
घटना के बाद बड़ी संख्या में हिंदूवादी संगठनों के सदस्य पुलिस थाने पहुंचे और विरोध दर्ज जताया। हालात को काबू करने के लिए आसपास के थानों से भी पुलिस बल बुलाया गया है। हिंदूवादी संगठनों ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने की मांग की है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा, पाटन एसडीएम मानवेंद्र सिंह, एसडीओपी लोकेश डावर समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और गुस्साएं लोगों को सख्त कार्यवाही का आश्वासन दिया।
इन्हेंं किया गया गिरफ्तार
पुलिस ने नजीर खान, आदिल खान, अब्दुल रहीम, सरफराज (कंजा), जहीर मंसूरी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो उन्होंने जुर्म स्वीकार किया जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
इनका कहना है
मोहला मोड पर बोरी में बछडे का नटवा मिला है। गौवंश प्रतिषेध अधिनियम, क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
सूर्यकांत शर्मा, अति. पुलिस अधीक्षक