गौवध अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए मोहन यादव ने

भोपाल, 23 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश में हाल ही में सिवनी जिला और कुछ अन्य स्थानों पर गौवंश की हत्याओं के मामले प्रकाश में आने के बाद आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि सभी जिलों को गौवध अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

डॉ यादव ने यहां मीडिया से चर्चा में कहा कि सिवनी जिले की घटना में भी कठोर कार्रवाई की गयी है।
पुलिस महानिरीक्षक स्तर के एक अधिकारी को वहां पर भेजा गया है।
राज्य सरकार कानून और व्यवस्था को लेकर काफी गंभीर है।

सभी जिलों को निर्देश हैं कि गौवध अधिनियम के तहत इससे जुड़े अपराधियों के खिलाफ सख्त सख्त से कार्रवाई की जाए।
इसकी निगरानी राज्य स्तर पर की जाएगी।
इस मामले में कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने राज्य में हाल ही में कुछ स्थानों पर गौवंश की हत्याओं के संदर्भ में कहा कि लगभग एक माह में साढ़े पांच सौ से ज्यादा प्रकरण पंजीबद्ध किए गए।
सात हजार से अधिक गौवंश को बचाया गया है।
सैकड़ों लोगों पर कार्रवाई की गयी है।
इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।

सिवनी जिले की घटना के संदर्भ में उन्होंने कहा कि यह अन्य राज्य की सीमा से लगा क्षेत्र है और वहां कुछ बड़ी घटना हुयी है।
इस मामले में भी सरकार सख्त कार्रवाई कर रही है।

Next Post

इंदौर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए होगी सख्ती

Sun Jun 23 , 2024
इंदौर: इंदौर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए होगी सख्ती, सड़क और फुटपाथ पर गाडी खड़ी करने और सामान  रखने वालों की भी अब खैर नहीं: कलेक्टर आशीष सिंह  Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like