जबलपुर । गोहलपुर थाना क्षेत्र के शांतिनगर में वारदात आरोपी हिरासत में बहन-बहनोई से झगड़ा करने वाले पड़ोसी को समझाने गए युवक की चाकू से हमला कर हत्या, मकान मालिक के शरीर में भी चोट है, जिसका उपचार चल रहा है, सूचना पर पहुंची गोहलपुर पुलिस ने प्राथमिक जांच-पड़ताल के बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया है, शांतिनगर निवासी राजेंद्र सोनी ने गोहलपुर पुलिस को बताया कि वह अपनी पत्नी पिंकी सोनी के साथ लकी सोनी के मकान में किराए से रहते हैं। कुछ दिन पहले ही मकान के उपरी हिस्से में आशीष श्रीवास्तव नामक युवक किराए से रहने के लिए आया था, 2 दिन पहले गैलरी में पानी बहने की बात को लेकर दोनों परिवारों में कहासुनी हो गई थी, आशीष श्रीवास्तव जरा-जरा सी बात को लेकर गुस्सा करते हुए झगड़ा करने पर उतारू हो जाता था, पत्नी पिंकी ने शांतिनगर गली नंबर-16 में रहने वाले अपने भाई शिवा सोनी उम्र 27 साल से बताया तो कल रात साला शिवा सोनी मकान मालिक लकी सोनी को घर लेकर पहुंचा था, आशीष श्रीवास्तव को समझाइश देते हुए बातचीत कर रहे थे, तभी वह कमरे से बड़ा सा चाकू लेकर आया और शिवा के गले में मार दिया। बीच-बचाव करने पर लकी सोनी और मुझे भी चोट आई हैं। शिवा के गले में चाकू लगते ही अधिक मात्रा में खून निकलने लगा, उसे तत्काल निजी अस्पताल लेकर पहुंचे थे। हाल बेहद गंभीर होने पर डॉक्टरों ने मेडिकल रेफर किया था, मेडिकल पहुंचने से पहले ही शिवा ने रास्ते में दम तोड़ दिया, शांतिनगर में किराए के मकान में रह रहे बहन-बहनोई का विवाद मकान के उपरी हिस्से में रहने वाले परिवार से कुछ दिन पहले मामूली बात पर हो गया था। विवाद के बाद दोनों परिवारों में रोज किसी न किसी बात को लेकर कहा सुनी होने लगी, महिला ने पड़ोसी द्वारा बेवजह झगड़ा करने का जिक्र अपने भाई से किया तो उसका भाई बुधवार रात मकान मालिक को लेकर समझाइश के लिए मौके पर पहुंचा। बातचीत चंद मिनिट में तनातनी में बदली और झगड़ा करने वाले युवक ने चाकू से हमला कर दिया, जिसमें युवक की मौत हो गई, इधर झगड़ा शांत कराने आभूषण कारीगर था मृतक बताया जाता है कि शिवा सोनी सोने-चांदी के आभूषण का कारीगर था। सराफा में वह अपने साथियों के साथ आभूषण बनाने का कार्य करता था। शिवा ने ही अपने परिचित लकी सोनी का मकान बहन-बहनोई को किराए से दिलाया था, गली नंबर 17 में किराए के मकान में रहने वाले 2 परिवारों में नल से पानी बहने की बात पर विवाद हुआ था, कॉलोनी की दूसरी गली में रहने वाला युवक मनोज उर्फ शिवा मौके पर विवाद शांत कराने पहुंचा था, आरोपी आशीष श्रीवास्तव ने चाकू से हमला किया जिसमें शिवा की मौत हो गई है।
Next Post
साले ने अपने ही जीजा में गोली मार दी
Thu Jun 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। एक साले ने अपने ही जीजा में गोली मार दी। घायल जीजा का कहना है कि उसने पत्नी को फोन पर बात करने से मना किया था, इसी को लेकर विवाद था। घायल जीजा को गोली […]

You May Like
-
8 months ago
यादव ने दी अकील को श्रद्धांजलि
-
6 months ago
जिले का ग्राम मेलकी गांव में दिखा मगरमच्छ
-
2 months ago
जनता जान गई ‘आप-दा’ की असलियत : यादव
-
9 months ago
मकान-प्लाट की दीवारें ढहीं, दो की मौत