मकान-प्लाट की दीवारें ढहीं, दो की मौत

ग्वारीघाट – बरेला में हुए दर्दनाक हादसे

 

जबलपुर। बारिश के चलते ग्वारीघाट में प्लाट की बाउंड्री और बरेला थाना क्षेत्र में मकान की दीवरें ढह गई। मलबे की चपेट मेेंं आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने दोनों ही मामलों में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

अतिक्रमण शाखा  से मिली मुताबिक  मोहन सिंह ठाकुर 70 वर्ष अपने परिवार सहित  नर्मदा नगर पोलीपाथर में रहते थे, उनके मकान से लगकर पड़ोसी के प्लाट की बाउंड्री थी जो रात्रि के समय हुई बारिश के कारण पीडि़त के मकान की छत पर गिर गई, जिससे घर में सो रहे मोहन सिंह  ठाकुर की मौत हो गई। इसी प्रकार बरेला पुलिस ने बताया कि श्रीमती मंजू गोंड़ निवासी ग्राम मूलडोंगरी थाना बीजाडांडी जिला मंडला ने सूचना दी कि वह वर्तमान में ग्राम सिलगौर बरेला में रहती है। रात में  अत्याधिक बारिश हो रही थी। मिट्टी की दीवार   गिरने से  भाई मंजोज कुंजाम 31 वर्ष दब गए। दीवाल तोडक़र मलबा हटाकर देखा तो उनकी मौत हो चुकी थी।

मृतक की तीन पुत्रियां, एक पुत्र

मृतक मोहन घर पर अकेला था। पत्नि केसर बाई, एक पुत्र सोनू घटना के समय बाहर गए हुए थे, मृतक की तीन पुत्रियां मंजू ठाकुर, मोना ठाकुर, सोना ठाकुर है जो विवाहित हैं।

15 फीट ऊंची बाउंड्रीवॉल गिरी, मकान क्षतिग्रस्त

बताया जाता है कि संजय चतुर्वेदी के प्लाट में 15 फीट ऊंची बाउंड्रीवॉल का निर्माण कराया गया है। बीती रात तेज बारिश हो रही थी, तभी दीवार का एक हिस्सा पड़ोस में रहने वाले मोहन पर दीवार गिर गई और उसकी मौत हो गई। घटना के कारण मोहन का मकान पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया एवं उसमें रखी सभी सामग्री कपड़े बर्तन बैग गृहस्थी सभी सामग्री खराब हो गई।

मंत्री, महापौर शोकाकुल परिजनों से मिले

मोहन सिंह ठाकुर के निधन पर लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू उनके निवास पहुँचकर शोकाकुल परिजनों से भेंट कर संवेदनाएँ व्यक्ति की व उन्हें आर्थिक सहायता की घोषणा की।

4 लाख की सहायता, नौकरी मिलेगी

पीडि़त परिवार को शासन से 4 लाख की सहायता राशि परिवार को मिलेगी, इसी के साथ रेड क्रॉस से तत्काल 10 हजार की सहायता राशि उपलब्ध कराई गई है।  महापौर ने बताया कि मृतक के परिवार के एक सदस्य को नगर निगम में योग्यता के अनुसार आउटसोर्स के माध्यम से नौकरी दी जायेगी वहीं आर्थिक सहायता भी दिलाई जायेगी।

Next Post

पुलिस को गुमराह कर जेल गए जैन ब्रदर्स 

Tue Jul 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email स्क्रैप गोदाम में हुए धमाके का मामला जबलपुर। सूर्या बायोटेक प्रोडक्ट्रस एवं एलाईट इंडस्ट्रियल इंटरप्राईजेज के स्क्रैप गोदाम में 18 जुलाई को हुए विस्फोट कांड में रिमांड में लिए गए आरोपित जैन ब्रदर्स की सोमवार को रिमांड […]

You May Like