मध्यप्रदेश में 85 प्रतिशत पेंशन हितग्राहियों का सत्यापन पूर्ण

भोपाल,19 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ने प्रदेश के 85 प्रतिशत पेंशन हितग्राहियों का सत्यापन समग्र पोर्टल पर पूरा कर लिया है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा प्रदेश में 46 लाख 13 हजार 671 पूरा हितग्राहियों का ई-केवाईसी पूर्ण किया जा चुका है। शेष हितग्राहियों का समग्र पोर्टल पर ई-केवाईसी किया जा रहा है। इसके तहत एक लाख 17 हजार 603 हितग्राहियों का पुनः सत्यापन 15 जुलाई तक पूरा कर लिया जाएगा।

आयुक्त सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण से प्राप्त जानकारी के अनुसार केन्द्र एवं राज्य सरकार की वृद्ध, विधवा, दिव्यांगजन सहित छह प्रकार की पेंशन योजनाएँ संचालित की जाती हैं। इन योजनाओं का ऑनलाइन क्रियान्वयन पेंशन पोर्टल के माध्यम से किया जाता है। इन योजनाओं के हितग्राहियों का आधार ई-केवाईसी अप्रैल 2023 से निरंतर किया जा रहा है। इस प्रक्रिया के तहत लगभग 85 प्रतिशत हितग्राहियों का सत्यापन किया जा चुका है। पेंशन राशि का भुगतान पात्र हितग्राहियों को एरियर के साथ किया जाएगा।

Next Post

बृजमोहन ने मंत्री पद से भी दिया इस्तीफा

Wed Jun 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email रायपुर 19 जून (वार्ता) छत्तीसगढ़ के रायपुर लोकसभा के सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के एक दिन बाद बुधवार को मंत्री पद से भी इस्तीफ़ा दे दिया। जैसा कि कयास लगाए जा […]

You May Like