5 साल में बढ़े 1 लाख 74 हजार 567 मतदाता

लोकसभा चुनाव : 2019 में 1757097 थे, 2024 में 1931664 पहुंची संख्या

 

शाजापुर, 19 मार्च. संसदीय क्षेत्र क्रमांक 21 देवास लोकसभा निर्वाचन-2019 में कुल मतदाताओं की संख्या 17 लाख 57 हजार 097 थी, जिसमें 910859 पुरूष, 846207 महिला 31 अन्य मतदाता शामिल थे. वहीं 8 फरवरी 2024 को हुए अंतिम प्रकाशन की स्थिति में देवास संसदीय क्षेत्र में कुल 19 लाख 31 हजार 664 मतदाता निर्वाचक नामावली में जुड़े हैं, इनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 989996 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 941644 और अन्य श्रेणी के 24 मतदाता हैं. इस प्रकार 2019 की तुलना में 2024 के निर्वाचन में कुल 1 लाख 74 हजार 567 मतदाताओं की बढ़ोत्तरी हुई है.

गौरतलब है कि लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 21 देवास में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 157 आष्टा, 166 आगर, 167 शाजापुर, 168 शुुजालपुर, 169 कालापीपल, 170 सोनकच्छ, 171 देवास तथा 172 हाटपिपल्या इस प्रकार कुल 8 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. मतदाताओं की बढ़ोत्तरी के साथ-साथ विगत लोकसभा निर्वाचन की तुलना में इस बार जेण्डर रेशो में भी वृद्धि हुई है. 8 फरवरी 2024 को प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार संसदीय क्षेत्र में जेण्डर रेशो 951 है. जबकि विगत 2019 के लोकसभा के निर्वाचन में जेण्डर रेशो 929 था. इसी तरह ईपी रेशो में भी वृद्धि हुई है. 2024 की मतदाता सूची के अनुसार ईपी रेशो 63.30 है, जबकि विगत लोकसभा में यह 60.78 प्रतिशत था.

 

लोकसभा क्षेत्र में 2306 मतदान केंद्र

 

लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 2306 मतदान केन्द्र हैं, जिसमें आष्टा में 335, आगर में 304, शाजापुर में 308, शुजालपुर में 262, कालापीपल में 265, सोनकच्छ में 290, देवास में 290 तथा हाटपिपल्या में 252 मतदान केन्द्र हैं. वहीं वर्ष 2024 में अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार संसदीय क्षेत्र में 16725 वरिष्ठ मतदाता, 60529 युवा, 23994 दिव्यांग तथा 3053 सेवा निर्वाचक मतदाता हैं.

 

सुविधा पोर्टल से मिलेगी सभी अनुमतियां

 

लोकसभा निर्वाचन के दौरान आईटी सेल का उपयोग किया जाएगा. सुविधा पोर्टल के माध्यम से समस्त प्रकार के आवेदन जैसे कि राजनैतिक दलों एवं अभ्यर्थियों के द्वारा चुनावी रैली, अस्थायी कार्यालय स्थापना, चुनाव में उपयोग में लिए जाने वाले वाहन, हेलीपेड, हेलीकॉप्टर, लाऊड स्पीकर, सभा स्थल, मंच, स्टार प्रचारक आदि के दौरे सहित समस्त प्रकार की अनुमतियां इस पोर्टल के माध्यम से प्राप्त होगी.

 

सी-विजिल एप्प पर होगी शिकायत

 

इसी तरह सीविजल एप बनाया गया है, जो कि मोबाइल एप है. जिसके माध्यम से आम नागरिक, राजनैतिक दल या अभ्यर्थी आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन संबंधी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इनकोर पोर्टल से चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों की जानकारी इस पोर्टल पर उपलब्ध रहेगी. उनके द्वारा प्रस्तुत किया गया नामांकन फॉर्म, शपथ पत्र तथा प्रस्तुत समस्त जानकारियां स्कैन कर अपलोड किया जाएगा, जो कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी तथा निर्वाचन आयोग के संज्ञान में दी जाकर अनुवीक्षण किया जाएगा. सर्विस पोर्टल पर सर्विस मतदातओं के डाक मतपत्र, ईटीपीबीएस के माध्यम से भेजे जाएंगे. इन सबके लिए जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी विवेक महावर को नोडल अधिकारी बनाया गया है.

Next Post

मेहरा को निर्वाचन कार्य में उदासीनता बरतने पर नोटिस जारी

Tue Mar 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email   नवभारत न्यूज़ नीमच। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन व्दारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत निर्वाचन कार्य के सुचारू संपादन एवं निर्वाचन गतिविधियो के निर्वहन उदासीनता बरतने और वरिष्ठ के आदेशों की अवहेलना करने […]

You May Like