लीपजिग 19 जून (वार्ता) स्थानापन्न फ्रांसिस्को कॉन्सेकाओ के अंतिम मिनट में किये गये गोल की बदौलत पुर्तगाल ने यूरो कप में बुधवार को चेक गणराज्य की मजबूत टीम को 2-1 हराया।
जर्मनी के लीपजिग स्टेडियम में खेले गये मुकाबले में पहली सीटी बजने के बाद से ही पुर्तगाल ने गेंद अपने पास रखते हुए कई मौके बनाए। लेकिन पुर्तगाल के स्टार फॉरवर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो को चेक गणराज्य की मजबूत रक्षा पंक्ति ने गोल करने का अवसर नहीं दिया। छह बार यूरो कप का फाइनल खेलने वाले रोनाल्डो ने पहले हाफ में दो बार प्रयास किया लेकिन चेकगणराज्य के गोलकीपर जिंड्रिच स्टेनक ने उन्हें विफल कर दिया।
खेल ने 62वें मिनट में चेक गणराज्य के लुकास प्रोवोड ने शानदार गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। लेकिन यह खुशी अधिक समय तक टिक नहीं सकी। सात मिनट बाद रॉबिन ह्रानाक ने गोलकर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया, जिससे पुर्तगाल फिर से मुकाबले में आ गया।
मैच धीरे धीरे ड्रॉ की ओर बढ़ रहा था और इसी दौरान 92वें मिनट में फ्रांसिस्को कॉन्सेइकाओ ने गोल दागकर पुर्तगाल को रोमांचक जीत दिला दी।
मैच के बाद पुर्तगाल के कोच रॉबर्टो मार्टिनेज ने अपनी टीम के दृढ़ संकल्प की प्रशंसा की और कहा कि इस जीत में फ्रांसिस्को का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
वह चेक गणराज्य के कोच इवान हसेक ने कहा कि हमने पुर्तगाल के लिए बहुत मुश्किलें खड़ी कर दीं, जो दुनिया की सबसे अच्छी टीमों में से एक है। अतिरिक्त समय में गोल खाना निराशाजनक रहा।