कुक्षी।आदिवासी लोक संस्कृति के प्रमुख पर्व भगोरिया हाट का रंग मंगलवार को यहां परम्परागत रूप से फीका नजर आया। आसपास ग्रामीण क्षेत्रों के आदिवासी युवक युवतियां पारम्परिक वेशभूषा में ढोल मांदल के साथ टोलियां कुक्षी तहसील के सामने मेला प्रांगण पर पहुँची जंहा पर भगोरिया की मस्ती में मस्त होकर आदिवासी बंधुओ ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर रीति -रिवाज के साथ भगोरिया पर्व मनाया।मेले में झूले चकरी के साथ लोग ठंडाई की दुकानों पर भीड़ बनी रही।चुनाव पर्व के चलते के चलते प्रशासनिक स्तर पर जहां कानून व्यवस्था व सुरक्षात्मक व्यवस्था को बनाए रखने के लिए निर्वाचन राजिष्ट्रीकरण अधिकारी व एसडीएम प्रमोदसिंह गुर्जर व एसडीओपी सुनील गुप्ता के मार्गदर्शन में तहसीलदार सहदेव मोरे , मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एस डी माधवाचार्य , नायब तहसीलदार जागरसिंह रावत , टी आई राजेश यादव सहित राजस्व व पुलिस विभाग का अमला जुटा रहा।
मेले आधुनिकता के रंग में रंगे युवाओं ने जमकर सेल्फी ली।युवा कांग्रेस नेता विधानसभा प्रभारी अर्जुनसिंह बघेल अपनी मित्रमंडल के साथ मेला स्थल पहुँचकर ग्रामीण अंचलों से आये विभिन्न ढोल एवं नृत्य दलो का स्वागत कर पुरुस्कृत किया।वही भाजपा नेत्री नगर परिषद अध्यक्ष रेलम चौहान, पार्षद संजय सिर्वी, मंडल अध्यक्ष युवराज सेप्टा,भाजपा नेता लोकेश सरदार पाटीदार, जयदीप गुंजाल आदि शामिल होकर मांदल दलों स्वागत किया।