विधानसभा सचिवालय ने जारी की बुधनी सीट रिक्त होने की सूचना

प्रशासनिक संवाददाता

भोपाल, 18 जून. विधानसभा सचिवालय ने बुधनी विधानसभा सीट से शिवराज सिंह चौहान का इस्तीफा मंजूर कर लिया है. इस्तीफा मंजूर करने के साथ ही सचिवालय ने बुधनी सीट रिक्त होने की अधिसूचना जारी कर दी है.

अधिसूचना जारी कर सचिवालय ने इसकी सूचना प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को भेज दी है. अब चुनाव आयोग सुविधानुसार बुधनी विधानसभा के लिए उप चुनाव की तिथि घोषित करेगा. यहां बता दें चौहान विदिशा संसदीय क्षेत्र से सांसद निर्वाचित हुए हैं. वे केंद्र सरकार में मंत्री के रूप में कृषि और ग्रामीण विकास मंत्रालय का दायित्य संभाल रहे हैं. ऐसे में ये तय था कि वे बुधनी सीट से इस्तीफा देंगे, उन्होंने सोमवार को ही इस्तीफा दे दिया था.

Next Post

महाराष्ट्र में नेतृत्व नहीं बदलेगा - भाजपा

Tue Jun 18 , 2024
नयी दिल्ली 18 जून (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय नेतृत्व ने महाराष्ट्र और झारखंड की कोर समितियों के साथ दोनों राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए तैयारियों की गहन समीक्षा की और तय किया कि महाराष्ट्र में वर्तमान नेतृत्व के साथ ही चुनाव में उतरेंगे। भाजपा के […]

You May Like