राइवलरी वीक में पुणेरी पलटन ने यू मुंबा को सात अंक से हराया

हैदराबाद, (वार्ता) मौजूदा चैंपियन पुणेरी पलटन ने रविवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 11वें सीजन के 32वें मैच में यू मुंबा को 35-28 से हराकर अंकतालिका में नंबर वन का स्थान हासिल कर लिया।

आज यहां गाचीबोवली के जीएमसीबी इंडोर स्टेडियम में मौजूदा चैंपियन पुणेरी पलटन की छह मैचों में यह चौथी जीत है। टीम के अब 24 अंक हो गए हैं और वो अंकतालिका में टॉप पर पहुंच गई है। यू मुंबा की पांच मैचों में यह दूसरी हार है। पुणेरी पलटन के लिए कप्तान असलम इनामदार ने सबसे ज्यादा 10 अंक हासिल किए जबकि डिफेंडर गौरव खत्री ने सात और मोहित गोयत ने नौ प्वॉइंट बटोरे। यू मुंबा की ओर से अजित चव्हाण ने सबसे ज्यादा नौ प्वॉइंट अपने नाम किए। उनके अलावा मंजीत ने छह और आमिरमोहम्मद जफरदानिश ने चार अंक लिए।

पुणेरी पलटन ने मैच में शानदार आगाज किया और लगातार तीन अंक ले लिए। सीजन दो की चैंपियन यू मुंबा ने चौथे मिनट में जाकर अपना खाता खोला। मुंबा ने फिर सुपर टैकल करके जल्द ही स्कोर को 5-5 की बराबरी पर ला दिया। मुंबा के लिए फिर अजित चव्हाण ने सुपर रेड लगाकर पहले 10 मिनट के अंदर ही अपनी टीम को लीड में ला दिया। डिफेंडिंग चैंपियन ने फिर सुपर टैकल करके खुद को लीड में ला दिया। कप्तान असलम इनामदार ने फिर लगातार दो सुपर रेड लगाकर पुणेरी को 13-9 से आगे कर दिया। पुणेरी ने अगली ही रेड में यू मुंबा को ऑलआउट करके स्कोर को 17-10 का कर दिया। मुंबा मैच में लगाताप पिछड़ती जा रही थी और पुणेरी पलटन 10 प्वॉइंट से आगे हो चुकी थी।

लेकिन पहले हाफ से पहले ही मंजीत ने सुपर रेड लगाकर पुणेरी पलटन की लीड को और कम कर दिया। इसके बावजूद पुणेरी पलटन ने पहले 20 मिनट के खेल में खुद को 22-16 से आगे रखा।

दूसरे हाफ के शुरू होने के बाद पुणेरी का डिफेंस चल पड़ा। टीम के लिए स्टार डिफेंडर गौरव खत्री ने इस सीजन का अपना तीसरा हाई फाइव पूरा कर लिया। गौरव के बाद असलम ने भी डू ऑर डाई में सुपर रेड करके पुणेरी पलटन को 26-17 से आगे कर दिया। इसी बीच, कप्तान असलम सीजन का अपना पहला सुपर 10 भी पूरा कर लिया। पुणेरी की लीड कम और ज्यादा हो रही थी लेकिन टीम के पास 30वें मिनट तक छह प्वॉइंट की बढ़त बरकरार थी।

मुकाबले के अंतिम 10 मिनटों के खेल में यू मुंबा का वापसी का प्रयास जारी था। टीम लगातार डू ऑर डाई पर खेल रही थी। लेकिन उसकी ये रणनीति अंक नहीं दिला पा रही थी और इस वजह से मुंबा के पास 35वें मिनट तक 30-24 की लीड कायम थी। मैच के 38वें मिनट में मोहित गोयत ने तीन प्वॉइंट की सुपर रेड लगाकर मुंबा की वापसी की संभावनाओं को खारिज कर दिया और पुणेरी को 34-26 से आगे कर दिया। पुणेरी पलटन ने यहां से अपनी बढ़त को बरकरार रखते हुए 35-28 के स्कोर के साथ जीत पर अपनी मुहर लगा दी।

Next Post

यादव ने उमरिया में हाथियों की मृत्यु की घटना पर उठाए सख्त कदम

Mon Nov 4 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश में राज्य स्तरीय हाथी टास्ट फोर्स गठित किया जाएगा। हाथी- मानव सह अस्तित्व सुनिश्चित करने के लिए हाथी मित्र बनाए जाएंगे। जिन क्षेत्रों में […]

You May Like