ईद-उल-अजहा पर मस्जिदों में की गयी नमाज अता

ग्वालियर: आज मोती मस्जिद व कम्पू ईदगाह समेत पूरे शहर में सोमवार को ईद-उल-अजहा मनाई गई। मोती मस्जिद, ईदगाह व इबादतगाहों में पहुंचकर मुस्लिम समुदाय के सदस्यों ने सुबह ही नमाज अता की और बाहर निकल कर एक-दूसरे के गले लगकर ईद की मुबारकवाद दी। मस्जिदों के आसपास पुलिस ने सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए थे।ग्वालियर के आसपास के कस्बों में भी ईद-उल-अजहा धूमधाम से मनाई गई।बकरीद के चलते बकरा मंडी में बकरों की कीमत असामान्य उछाल आया। बच्चे, जवान व बुजुर्ग एक दूसरे से मिलकर ईद की मुबारकबाद देते नजर आए। सुबह 7 से 9 बजे के बीच शहर की मस्जिद, ईदगाहों में नमाज का समय निर्धारित किया गया था।
शहर में ईदगाह जीवाजीगंज, ईदगाह कंपू, ईदगाह मुरार, ईदगाह मोतीझील आनंद नगर, ईदगाह अवाड़पुरा, मस्जिद फूलबाग, मोती मस्जिद नूर घोसीपुरा, मस्जिद बाबू दंडी की गोठ माधवगंज, मस्जिद हजरतजी दानाओली, मस्जिद दरगाह हजरत ख्वाजा खानून, मस्जिद दरगाह हजरत मोहम्मद गोस साहब हजीरा, ईदगाह मस्जिद खंजाची बाबा की दरगाह, मस्जिद बंगले वाली अवाड़पुरा, मस्जिद फैजान रजा अवाड़पुरा, मस्जिद नालबंदाें का मोहल्ला तारागंज, मस्जिद मौला अली किशनबाग, मस्जिद मीट मार्केट माधाैगंज, मस्जिद एजी अॉफिस, मस्जिद नई बस्ती शंकरपुर, मस्जिद एकतापुरी कालोनी, मस्जिद पहाड़िया वाली काशीपुरा मुरार, मस्जिद गरीब नवाज तिघरा, मस्जिद खासगी बाजार, मस्जिद पुरानी छावनी, मस्जिद कोटे की सराय, मस्जिद उस्मानी तेली की बजरिया, गेडेवाली सड़क मस्जिद, आयशा कब्रिस्तान वाली रामाजी का पुरा, मस्जिद हमजा महलगांव, मस्जिद एक मीनार आपागंज, मस्जिद नौविहार आपागंज, मस्जिद काला सैयद तारागंज, मस्जिद उस्मानी बावन पायगा नईसड़क, मस्जिद हक चावड़ी बाजार मीट मार्केट, शाही जामा मस्जिद किला गेट ग्वालियर, मस्जिद कुरैशी मोहल्ला सेवा नगर, मस्जिद हजरत जी नूरगंज, मस्जिद अखाड़े वाली तारागंज, मस्जिद मिर्जापुर घासमंडी, मस्जिद बिस्मिल्लाह घासमंडी आदि में नमाज पढ़ी गई।

Next Post

शहीद ज्योति यात्रा के साथ वीरांगना बलिदान मेला प्रारंभ

Tue Jun 18 , 2024
ग्वालियर:ग्वालियर शहर में सोमवार शाम को वीरांगना बलिदान मेला का शुभारंभ हुआ। वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई शहादत की 166 वीं वर्षगांठ पर झांसी के किले से आई शहीद ज्योति को समाधि स्थल पर स्थापित किया गया। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी प्रतिमा से पैदल शोभा यात्रा के रूप में रानी लक्ष्मीबाई समाधि […]

You May Like