रितेश पांडेय और प्रियंका सिंह का छठ पूजा स्पेशल गीत “चलs छठी घाटे हो” रिलीज

मुंबई, (वार्ता) सुपरस्टार रितेश पांडेय और प्रतिभाशाली गायिका प्रियंका सिंह का नया छठ पूजा स्पेशल गीत “चलऽ छठी घाटे हो” रिलीज हो गया है।

चलऽ छठी घाटे हो गीत को जेएमएफ भोजपुरी चैनल पर रिलीज किया गया है, और इसमें छठ मइया की महिमा और भक्ति का खूबसूरत समागम देखने को मिलता है। गीत का संगीत प्रियांशु सिंह ने दिया है, जबकि इसके बोल आर आर पंकज ने लिखे हैं।

रितेश पांडेय ने कहा, छठ पूजा का पर्व हमारे समाज में गहरी आस्था और परंपरा का प्रतीक है। इस गीत ‘चलऽ छठी घाटे हो’ के जरिए हमने छठ मइया की भक्ति और श्रद्धा का अनुभव प्रस्तुत करने की कोशिश की है। प्रियंका सिंह के साथ इस गीत को गाना मेरे लिए खास रहा, क्योंकि छठ पूजा हम सभी के दिल के करीब है। मैं चाहता हूँ कि यह गीत हर भक्त के दिल तक पहुँचे और उनके पर्व को और भी यादगार बनाए। मुझे उम्मीद है कि दर्शक इसे प्यार देंगे और अपने उत्सव में शामिल करेंगे। रितेश ने सभी प्रशंसकों का आभार जताते हुए कहा कि उनकी शुभकामनाओं और समर्थन से ही यह गाना हर बार एक नई ऊंचाई तक पहुंचता है।

Next Post

आर. माधवन की फ़िल्म ‘अधीरष्टसाली’ का पहला पोस्टर रिलीज

Mon Nov 4 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता आर. माधवन की आने वाली फ़िल्म ‘अधीरष्टसाली’ का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। आर माधवन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर फ़िल्म अधीरष्टसाली के पोस्टर को शेयर कर कैप्शन में लिखा […]

You May Like