जबलपुर: खितौला थाना अंतर्गत पहरेवा से 55 क्विटंल गेंहू से लदा ट्रैक्टर चुराने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है साथ ही 26 कट्टी 13 क्विटल गेहूं समेत नगदी रूपए जब्त कर लिए है।खितौला थाना प्रभारी संगीता सिंह ने बताया कि महेश प्रसाद बर्मन पिता दयाराम बर्मन निवासी पहरेवा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि ट्रैक्टर की ट्राली में खुल्ला गेंहू करीब 55 क्विटंल भरकर अपने घर के सामने बेचने के लिए खडा कर दिया था। 7 मई की देर रात्रि अज्ञात चोर गेंहू से भरा ट्रैक्टर गेंहू ले गए है।
पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर पतासाजी शुरू की तो ट्रैक्टर हाइवे पर लावारिश हालात में खाली मिला था गहूं की बोरियां गायब थे। जिसे चोर अपने साथ ले गए थे। बाद में पुलिस ने संदेही संजय उर्फ भूरा पटेल पिता लखनलाल पटेल 27 वर्ष निवासी लटुआ सिहोरा, जितेन्द्र उर्फ जित्तू पटेल पिता जवाहर लाल पटेल 35 वर्ष निवासी पालीवाल कालोनी खितौला, शंकर चौधरी पिता स्व.गुलाब चौधरी 27 वर्ष निवासी पालीवाल कालौनी खितौला को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने जुर्म करना स्वीकार किया। आरोपियो के कब्जे से 26 कट्टी लगभग 13 क्विटल गेहू नगदी 4500 रुपये आरोपियो से बरामद किये गये।
सूने घर से जेवरात ले उड़े चोर
जबलपुर। कुंडम थाना अंतर्गत बालाजी कॉलोनी में चोरों ने एक सूने घर का ताला तोडक़र जेवरात पार कर दिए। पुलिस ने रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर पतासाजी शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक दीपा राजपूत 55 वर्ष निवसी बालाजी कालोनी कुण्डम ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह झोंझ गॉव गयी थी सुबह 11-30 बजे अपने घर पहुंची तो सूने मकान का ताला टूटा था, अदंर सामान बिखरा था, अलमारी में रखा सोने का 1 मंगलसूत्र, पुखराज लगी अंगूठी, चांदी का कमर करधन, कडा, नेग में मिलने वाले छोटे आभूषण-बिछिया, अंगूठी, नथ आदि गायब थे। कोई अज्ञात चोर सूने मकान का ताला तोडकर सोने चांदी के जेवर चोरी कर ले गया है।