बालाघाट, 29 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज कहा कि नक्सलियों पर नियंत्रण से राज्य का सर्वाधिक समस्याग्रस्त बालाघाट जिला फिर से सामान्य हुआ है।
डॉ यादव यहां पुलिस प्रशासन के ‘आउट ऑफ टर्न’ प्रमोशन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने 28 जवानों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिया।
समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश के दुश्मनों की कमर तोड़ने में सशस्त्र बल सक्षम हैं। उन्होंने इसी क्रम में प्रसन्नता जताते हुए कहा कि आज जवानों को प्रमोशन दिया गया है। बालाघाट के सभी प्रकार के सशस्त्र बलों में जिला पुलिस बल, एसएएफ के जवानों ने सक्रिय भूमिका अदा की है। भारत सरकार की सीआरपीएफ की तीन बटालियन की 18 कंपनियां यहां पर है। इसके साथ ही उन्होंने सभी को बधाई दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने नक्सलियों के आत्मसमर्पण की नीति बनाई है। उस दिशा में काम हो रहा है। यही कारण है कि नक्सलियों पर काफी नियंत्रण किया है और सर्वाधिक समस्याग्रस्त जिला बालाघाट फिर से सामान्य हुआ है।