नवभारत न्यूज
खंडवा। गुड़ी क्षेत्र के भिलाईखेड़ा जंगल में एक नाबालिक का शव सड़ी-गली अवस्था में फांसी के फंदे पर लटका मिला है। वह एक हफ्ते से लापता था।
सोमवार सुबह भिलाईखेड़ा के जंगल में शव को देखा गया। पुलिस ने शव की शिनाख्त बोरखेड़ा ग्राम पंचायत के सरपंच रूमसिंह भिलाला के बेटे राकेश के रूप में की है। जिसकी उम्र साढ़े 17 साल हैं। मामले में पिपलोद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
एक हफ्ते से गायब था
थाना पिपलोद के एसआई प्रेमसिंह जामोद का कहना है कि बोरखेड़ा गांव का रहने वाला राकेश 10 मार्च से लापता था। परिवार वालों ने रिश्तेदारों के घर पता करवाया, लेकिन वह नहीं मिला।
जिसके बाद 13 मार्च को परिवार वालों ने राकेश की गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
आत्महत्या या हत्या?
फिलहाल आत्महत्या या हत्या की वजह स्पष्ट नहीं है। मौके पर कोई वाहन भी नहीं था। सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। इधर, एक हफ्ते से शव टंगा हुआ है, इसलिए वह डिकंपोज हो चुका था। परिवार वालों ने हत्या की आशंका जताई है।
शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। जहां से परिजन को शव सुपुर्द कर दिया है। आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।