युवक से स्वयं को बचाने में छत से गिरी नाबालिग बालिका

शुजालपुर, 12 जून. घर से सामान लेने के लिए जा रही एक नाबालिक बालिका को बुरी नियत से पकडकऱ सुनसान मकान की छत पर ले जा रहे युवक से बचने के लिए बालिका छत से गिर गई, जिसे गंभीर चोटे आई. पुलिस ने इस शिकायत पर युवक के विरूद्ध छेड़छाड़ तथा अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया. मंडी थाने से मिली जानकारी अनुसार फ्रीगंज क्षेत्र निवासी 17 वर्षीय नाबालिक बालिका ने बताया कि 9 जून को वह घर से सामान लेने के लिए पटरी पार कर किराने की दुकान पर जा रही थी तभी रास्ते में जब वह संवल गेडिया के बंद पडे मकान के पास पहुंची तभी अजय पिता मुकेश विश्वकर्मा आया और बुरी नियत से हाथ पकडकऱ सीढी के रास्ते छत पर ले जाने लगा. जब मैने चिल्लाने का प्रयास किया तो अजय ने जान से मारने की धमकी दी. इसी दरमियान मैने अपना हाथ छुडाकर स्वयं को बचाने के लिए छत पर गई और घबराहट में छत से सीधे नीचे गिर गई, जिससे शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोंटे आई. पुलिस ने इस शिकायत पर आरोपी अजय विश्वकर्मा के विरूद्ध धारा 354, 506 पास्को एक्ट तथा एससी एसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया.

Next Post

विहिप ने आतंकियों के पुतलों पर बरसाए जूते

Wed Jun 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जम्मू के शिवखोड़ी में हुए आंतकी हमले का किया विरोध, विहिप ने शाजापुर-आगर जिले में किया प्रदर्शन   शाजापुर, 12 जून. जम्मू-कश्मीर के शिवखोड़ी धाम में दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं पर हुए आतंकी हमले के खिलाफ […]

You May Like