बड़े जनाधार वाले नेता शिवराज की है महिला और किसान हितैषी की छवि

भोपाल, 09 जून (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल में आज कैबिनेट मंत्री की शपथ लेने वाले भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठतम नेताओं में से एक शिवराज सिंह चौहान का न केवल बहुत बड़ा जनाधार है, बल्कि लगभग 16 साल से भी ज्यादा समय तक मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के पद पर रहे श्री चौहान की महिला और किसान हितैषी के रूप में बहुत लोकप्रिय छवि रही है।

समूचे मध्यप्रदेश में ‘मामा’ के नाम से बेहद मशहूर श्री चौहान इस बार छठवीं बार सांसद के रूप में निर्वाचित हुए हैं। पांच मार्च, 1959 को सीहोर जिले के जैत में जन्मे श्री चौहान इस बार राज्य की विदिशा संसदीय सीट से लगभग आठ लाख से ज्यादा मतों से जीत कर आए हैं और देश में सर्वाधिक मतों के अंतर से जीत हासिल करने वाले सांसदों में शुमार हैं।

वर्ष 1972 से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक रहे श्री चौहान ने सबसे पहले 29 नवंबर, 2005 को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इसके बाद वे लगातार वर्ष 2018 तक (राज्य में कमलनाथ सरकार की ताजपोशी तक) राज्य के मुख्यमंत्री रहे। वर्ष 2020 में एक बार फिर राज्य में भाजपा की सरकार बनने पर उन्होंने चौथी बार राज्य के मुखिया पद की शपथ ली। वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने एक बार फिर अपनी परंपरागत सीट बुधनी विधानसभा में जीत हासिल की। वे राज्य में सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री पद पर रहे।

श्री चौहान बतौर मुख्यमंत्री रहते हुए लगातार महिला हितैषी योजनाओं के लिए भी देश भर में चर्चाओं का केंद्र बने रहे। उन्होंने राज्य में लाड़ली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना और लाड़ली बहना योजना जैसी बेहद लोकप्रिय योजनाओं के चलते महिला हितैषी की छवि बनाई। इन योजनाओं का देश में कई राज्यों ने अनुसरण किया। इसी के चलते उन्हें राज्य भर में ‘मामा’ के नाम से पहचाना जाता है। इसके अलावा वे किसानों के लिए सिंचाई संबंधित योजनाओं को लेकर भी खासे लोकप्रिय रहे। जमीन से जुड़े नेता श्री चौहान स्वयं को हर मंच पर किसान पुत्र बताते रहे हैं।

आपातकाल के दौरान जेल में निरुद्ध रहे श्री चौहान भाजपा संगठन में भी उच्च पदों पर रहे हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष रह चुके श्री चौहान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं।

एमए तक शिक्षित श्री चौहान की पत्नी साधना सिंह चौहान भी राज्य में एक सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर लगातार सक्रिय रही हैं। श्री चौहान के दो पुत्र हैं।

Next Post

मोदी को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने पर यादव ने दी बधायी

Sun Jun 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 09 जून (वार्ता) श्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बधायी एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है। डॉ यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट […]

You May Like