संभावित ब्रेन स्टेम डेथ के दौरान काउसलिंग की गुणवत्ता को बढ़ाएं

संभागायुक्त की अध्यक्षता में इंदौर सोसाईटी फॉर ऑर्गन डोनेशन की जनरल बॉडी की बैठक सम्पन्न

इंदौर: संभागायुक्त दीपक सिंह की अध्यक्षता में आज महात्मा गॉंधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के सभागार में इंदौर सोसाईटी फॉर ऑर्गन डोनेशन की जनरल बॉडी की बैठक आयोजित हुई.बैठक में संभागायुक्त द्वारा काउंसलिंग की प्रक्रिया हेतु मॉड्यूल व एस.ओ.पी सामुदायिक चिकित्सा विभाग महात्मा गॉंधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के सहयोग से निर्मित किये जाने हेतु कहा गया. ब्रेन स्टेम डेथ रिपोर्टिंग को बढ़ाने तथा संभावित ब्रेन स्टेम डेथ के दौरान काउसलिंग की गुणवत्ता को बढ़ाने को लेकर विशेष निर्देश दिये गये.

बैठक में अधिष्ठाता डॉ. संजय दीक्षित, पदमश्री जनक पलटा मेकलिंगन, डॉ. अनिल भंडारी, मुस्कान ग्रुप के संदीपन आर्य, जीतू बगनी, चोइथराम अस्पताल निदेशक, विशेष जुपिटर अस्पताल निदेशक, बॉम्बे अस्पताल निदेशक, मेदान्ता अस्पताल निदेशक, इन्दौर के अंग प्रत्यारोपण अस्पताल, कोर्निया सेंटर, स्कीन बैंक व गैर सरकारी संगठन के निदेशक उपस्थित थे. बैठक में पदमश्री जनक पलटा मेकलिंगन द्वारा अंगदान के संबंध में जागरूकता हेतु नर्सिंग, समाजकार्य व अन्य कॉलेजों के विद्यार्थियों को सम्मिलित करने तथा जागरूकता अभियान को ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाने का सुझाव दिया गया. अधिष्ठाता डॉ. संजय दीक्षित द्वारा सभी अंगप्रत्यारोपण चिकित्सालयों के निदेशकों को मेप किये गये छोटे चिकित्सालयों में अंगदान के क्षेत्र में जागरूकता लाने हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने हेतु निर्देश दिये गये.

Next Post

राजस्व वृद्धि को लेकर करें प्लानिंग, रिपोर्ट तैयार करें

Sat Jun 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email महापौर द्वारा झोन अध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक दायित्व एवं विकास कार्यों में सहयोग के संबंध में की चर्चा इंदौर: महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा जनतांत्रिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दृष्टि से शुक्रवार को झोन अध्यक्षों के […]

You May Like