जनकगंज थाने में लंबित शिकायतों का किया निराकरण

ग्वालियर: शिकायतों के निराकरण के लिए जनकगंज थाने में जन शिविर का आयोजन किया गया। एसपी के निर्देश पर आयोजित जनशिविर में शिकायतकर्ता की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया गया।एसपी धर्मवीर सिंह ने जिले के समस्त थाना प्रभारियों को लंबित शिकायती आवेदन पत्रों का शीघ्र निराकरण करने अभियान चलाकर कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया है। इसी क्रम में टीआई थाना जनकगंज विपेन्द्र सिंह चौहान द्वारा थाना जनकगंज पर शिकायतकर्ताओं की समस्याओं का निराकरण करने के लिए जनशिविर का आयोजन किया गया।

जनशिविर में कुल 60 शिकायतों के आवेदक एवं अनावेदक उपस्थित हुए, जिन्हें सीएसपी लश्कर आयुष गुप्ता एवं टीआई विपेन्द्र सिंह चौहान ने सुना और उनकी समस्याओं का निराकरण किया। जिसमें 35 शिकायतों में दोनों पक्षों का आपसी सहमति से राजीनामा कराया गया एवं शेष शिकायतकर्ताओं के आवेदन पर कार्रवाई करने के लिए संबंधित जांचकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

Next Post

पाताली हनुमान मंदिर में अखंड पाठ शुरू

Sat Jun 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: शहर के सबसे प्राचीनतम मंदिरों में से एक पाताली हनुमनान मंदिर के महंत स्वर्गीय रामकिशोर दास महाराज का नवां पुण्यतिथि महोत्सव एक जून को मनाया जाएगा। वर्तमान महंत रामविलास दास महाराज ने बताया कि इस मौके […]

You May Like