राजस्व वृद्धि को लेकर करें प्लानिंग, रिपोर्ट तैयार करें

महापौर द्वारा झोन अध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक
दायित्व एवं विकास कार्यों में सहयोग के संबंध में की चर्चा

इंदौर: महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा जनतांत्रिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दृष्टि से शुक्रवार को झोन अध्यक्षों के साथ शहर विकास, नागरिकों के साथ जन सहयोग एवं उनके दायित्वों के संबंध में महापौर सभा कक्ष में बैठक ली गई. बैठक में समस्त झोन अध्यक्ष एवं अन्य उपस्थित थे.महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा झोन अध्यक्षों के साथ नगरीय क्षेत्र में राजस्व वृद्धि के संबंध में व्यापक स्तर पर प्लानिंग करने, जलकर, संपत्ति कर, कचरा संग्रहण शुल्क को बढ़ाना है या नहीं इस संबंध में सात दिन में रिपोर्ट तैयार करने के लिए समस्त झोन अध्यक्षों के साथ चर्चा की गई.

महापौर ने मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार गंगा जल संवर्धन अभियान के तहत नागरिक क्षेत्र में स्थित जल स्रोतों के जनसभा गीता से संरक्षण एवं सफाई के संबंध में भी चर्चा की. साथ ही 14 जुलाई को इंदौर शहर में 51 लाख से अधिक पौधारोपण के संबंध में भी आवश्यक तैयारी करने हेतु चर्चा की. महापौर ने झोन अध्यक्षों के साथ झोन स्तर पर किए जाने वाले कार्यों की जानकारी लेते हुए आवंटित झोन क्षेत्र में निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण करते हुए साप्ताहिक रिपोर्ट तैयार करने के भी संबंध में चर्चा की गई. झोन स्तर पर प्रति सप्ताह दौरा करने, जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए शिविर हेतु कैलेंडर तैयार करने, स्वच्छ भारत मिशन के तहत पार्षदों के साथ झोन /वार्ड क्षेत्र में प्रातः कालीन एवं रात्रि कालीन सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने पर भी विस्तार से चर्चा की गई.
ट्रैफिक को लेकर तैयार करें योजना
महापौर श्री भार्गव द्वारा झोन अध्यक्षों के साथ आयोजित बैठक में झोन क्षेत्र में बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर कार्य योजना तैयार करने, क्षेत्र में स्थित शासकीय स्कूलों का भ्रमण एवं व्यवस्थाओं का जायजा लेने, महापौर चौपाल का आयोजन करने एवं प्रति सप्ताह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से झोन क्षेत्र के विकास के संबंध में चर्चा की गई.

Next Post

अब चुनावी मोड से निकलकर बेसिक पुलिसिंग करना है: आईजी

Sat Jun 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बोले: चाकूबाजों पर लगाए अंकुश, शांति भंग करने वाले सक्रिय गुंडों पर करो कार्रवाई   जबलपुर: अब चुनावी मोड से निकलकर बेसिक पुलिसिंग करना है। सक्रिय गुंडे-बदमाशों पर  सतत निगाह रखी जाये और  जरा भी अन्देशा है […]

You May Like