सिंहस्थ के कामों की अनुमति से लेकर राशि आवंटित भी करेगी समिति

– सीएम की अध्यक्षता में 11 सदस्यीय मंत्री मंडलीय समिति

प्रशासनिक संवाददाता

भोपाल. सिंहस्थ-2028 के लिए राज्य सरकार की तैयारियों का सिलसिला लगातार जारी है. सिंहस्थ के कामों में किसी तरह की परेशानी नहीं हो, कार्यों के लिए समय पर राशि मिल सके, इसके लिए राज्य सरकार ने हाई-पॉवर कमेटी गठित की है.

ये कमेटी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में गठित की गई है, इस 11 सदस्यीय मंत्री मंडलीय समिति को बेहद ताकतवर बनाया गया है. ये कमेटी विभिन्न विभागों द्वारा संपन्न कराये गये कार्यों की समीक्षा, कार्योत्तर स्वीकृति, अतिरिक्त राशि आवंटन के प्रस्ताव आदि पर निर्णय लेगी.

 

मंत्री मंडल समिति में उप मुख्यमंत्री द्वय जगदीश देवड़ा,राजेन्द्र शुक्ल, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेन्द्र भाव सिंह लोधी और तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम टेटवाल को सदस्य नामित किया गया है. मुख्य सचिव मप्र शासन समिति के सचिव बनाये गये है.

Next Post

अब जिलों को भी मिल सकता है शव वाहन 

Fri Jun 7 , 2024
– सरकार ने बनाई मंत्रि-परिषद् उप समिति – समिति सभी पहलुओं पर विचार कर सुझाव देगी प्रशासनिक संवाददाता भोपाल,. प्रदेश में विकास की रफ्तार भले ही कितना ही तेज हो और सरकार बड़े-बड़े दावे भले ही कर ले, लेकिन जब कभी-कभार प्रदेश के किसी हिस्से से सरकारी अस्पतालों में परिजनों […]

You May Like