खरगोन में रिश्वत लेते वनरक्षक रंगे हाथ पकड़या

खरगोन 07 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के भीकनगांव में लोकायुक्त इंदौर की टीम ने एक वनरक्षक को आज 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा है। लोकायुक्त पुलिस के अनुसार खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 40 किमी दूर वन रेंज के कांझर बीट के वनरक्षक राम सिटोले को लोकायुक्त इंदौर ने 10 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा है। शिकायतकर्ता सिद्धार्थ गौड़ से जेसीबी मशीन पर कार्यवाही नहीं करने की एवज में वनरक्षक सिटोले ने 50 हजार रुपए की रिश्वत रिश्वत मांगी थी।

शिकायतकर्ता के 50000 रुपये ना दे पाने के चलते 20000 रुपये देने पर सहमति बनी थी। शुक्रवार को 10000 रुपये नगद लेते हुए वनरक्षक को रंगे हाथ पकड़ा गया। सर्किट हाउस भीकनगांव में कार्यवाही की गयी। लोकायुक्त डीएसपी इंदौर दिनेश पटेल का कहना है शिकायतकर्ता सिद्धार्थ ने शिकायत की थी कि उसकी जेसीबी मशीन दिनेश के खेत पर खेत समतल करने के लिये चल रही थी।

वनरक्षक रामलाल सिटोले ने वन्य भूमि का हवाला देते हुए जेसीबी चलाने के एवज मे 20000 रुपये की रिश्वत मांगी और काम बंद करवा दिया। शिकायत प्राप्त होने पर आज 10000 रुपये की रिश्वत लेते हुए वनरक्षक को रंगेहाथ पकड़ा गया। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

Next Post

ग्वालियर में बाल संरक्षण गृह से पांच बच्चे भागे

Fri Jun 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर, 07 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के ग्वालियर में आज बाल संरक्षण गृह में बंद पांच बच्चे रोशनदान को तोड़कर भाग गये। पुलिस सूत्रों ने बताया कि हत्या एवं चोरी के मामलों में बाल संरक्षण गृह में बंद […]

You May Like