ग्वालियर में बाल संरक्षण गृह से पांच बच्चे भागे

ग्वालियर, 07 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के ग्वालियर में आज बाल संरक्षण गृह में बंद पांच बच्चे रोशनदान को तोड़कर भाग गये। पुलिस सूत्रों ने बताया कि हत्या एवं चोरी के मामलों में बाल संरक्षण गृह में बंद पांच बच्चे सुबह बाल संरक्षण गृह का रोशनदान तोडकर भाग निकले। जब बाल संरक्षण गृह में बंद अन्य बच्चे बाथरूम की तरफ गए तो वहां उन्हें ग्रिल टूटी दिखाई दी। बच्चों ने इसकी सूचना तत्काल बाल संरक्षण कर्मी को दी तथा कर्मी ने तत्काल पुलिस को इसकी जानकारी
दी।
सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह सहित अन्य अधिकारी और जवान विश्वविद्यालय थाने का स्टाॅफ मौके पर पहुंचा और टीम बनाकर बाल अपराधियों की तलाश शरू कर दी है। पुलिस ने बाल अपचारियों का रिकार्ड निकाल कर उनके रिश्तेदारों व अन्य ठिकानों पर दबिश देना शुरू कर दी है।
बताया जाता है कि यह इस वर्ष की दूसरी घटना है इससे पहले 25 जनवरी को भी पांच बाल अपराधी मैदान में खेलते समय दीवार कूदकर भाग निकले थे। इस समय बाल संरक्षण गृह में 12 बाल अपराधी रह रहे हैं। जो भागे हैं उन्हें लगभग पांच माह पूर्व ही लाया गया था। यह बाल अपराधी ग्वालियर, राजगढ, भिंड, मुरैना के रहने वाले थे।

Next Post

डबरा में बारदाने के गोदाम में भीषण आग

Fri Jun 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। डबरा में बारदाने के एक गोदाम में भीषण आग लग गई। बिजली के शॉर्ट सर्किट से यह आग लगी। 5 फायर ब्रिगेड पानी डालने के बाद भी गोदाम में आग धधक रही है।लाखों कीमत का बारदाना […]

You May Like