नई दिल्ली, 05 दिसंबर, 2025: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के दो दिवसीय भारत दौरे पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भारत और रूस के बीच मजबूत संबंधों की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि पुतिन का यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब दुनिया की राजनीति अस्थिर है, और ऐसे समय में भारत के लिए पुराने और भरोसेमंद सहयोगियों के साथ संबंध मजबूत करना बहुत जरूरी है। थरूर ने ऊर्जा, रक्षा और रणनीतिक क्षेत्रों में रूस को हमेशा भारत का भरोसेमंद साझेदार बताया।
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि रूस और भारत के बीच की दोस्ती तब भी दिखी, जब S-400 सिस्टम ने पाकिस्तान से दागी गई मिसाइलों से दिल्ली समेत अन्य शहरों की सुरक्षा की। उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत की विदेश नीति रणनीतिक स्वायत्तता पर आधारित है, और रूस के साथ मजबूत रिश्ते किसी अन्य देश के साथ संबंधों को प्रभावित नहीं करते हैं।
आज यानी 5 दिसंबर को राष्ट्रपति पुतिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 23वीं भारत-रूस वार्षिक शिखर वार्ता करेंगे। इस दौरान रक्षा उत्पादन, व्यापार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में कई महत्वपूर्ण समझौते होने की संभावना है। थरूर ने उम्मीद जताई कि यह बैठक दोनों देशों के संबंधों को और मजबूत करेगी और संतुलित कूटनीति को नई दिशा देगी।

