ग्वालियर: ग्वालियर मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेन्द्र भदकारिया, सचिव महेश मुदगल एवं संयुक्त अध्यक्ष, प्रवक्ता अनिल पुनियानी ने मेला सचिव से मुलाकात कर उनसे आग्रह किया कि मेला में दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया कथित तौर पर पूरा कर लेने के बाद आज की तारीख में जो 500 दुकानें शेष बची बताई गई हैं, उनकी विस्तृत सूची को मेला प्राधिकरण के दफ्तर के बाहर नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया जाए एवं उक्त दुकानों का आवंटन “पहले आओ पहले पाओ” की रीति से उन दुकानदारों को किया जाए.
जो इन दुकानों को लेने के गंभीरता से इच्छुक हैं और निर्धारित अहर्ता को पूर्ण करते हुए सुपात्र हैं। शेष बची इन सभी दुकानों के आवंटन में भाई भतीजावाद या सोर्स सिफ़ारिश न चलाई जाए। बाकी बची दुकानें उन्हें ही आवंटित की जाएं जो वाकई में व्यापारी हैं और किसी भी स्वरूप में ग्वालियर मेला से जुड़ाव और लगाव रखते हैं। शेष बची इन 500 दुकानों को मेला पोर्टल पर स्पष्ट रूप से दिखाया जाना चाहिए।
मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेन्द्र भदकारिया, सचिव महेश मुदगल एवं संयुक्त अध्यक्ष, प्रवक्ता अनिल पुनियानी सहित सभी पदाधिकारियों ने कहा कि वास्तविक स्थिति यह है कि पिछले साल के कई दुकानदार एवं चबूतरे वाले अभी भी आवंटन से वंचित हैं और इस कारण ऊहापोह में हैं कि उन्हें इस बार ऐतिहासिक ग्वालियर मेला में दुकान लगाने का मौका मिलेगा भी या नहीं। उन्होंने कहा कि मेला प्राधिकरण को अपने वादे पर अटल रहते हुए विगत वर्ष के सभी दुकानदारों को दुकानें आवंटित की जानी चाहिए, एक भी दुकानदार आवंटन से वंचित न रहे, वंचित किए जा रहे दुकानदारों को झूठी बातों और दिलाशा से न भरमाया जाए।
मेला व्यापारियों की ओर से यह भी आरोप लगाया गया है कि मेला प्राधिकरण में कार्यरत एक बाबू द्वारा भोले भाले व्यापारियों को भ्रमित किया जा रहा है। लिहाजा प्राधिकरण को अपने ऐसे गैरजिम्मेदार कर्मचारी पर लगाम कसना चाहिए ताकि मेला व्यापारियों को किसी शिकायत का मौका नं मिले और वे किसी भ्रम में न फंसे। व्यापारी प्रतिनिधियों ने मेला प्राधिकरण के समक्ष यह भी प्रस्ताव रखा है कि यदि कल शुक्रवार तक पिछले वर्ष के सभी दुकानदारों को आबंटन नहीं हो पाता है तो मेला पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन जमा करने की मियाद दस दिसंबर तक बढ़ा दी जानी चाहिए।
ग्वालियर मेला की गरिमा, वैभव एवं शानदार परंपराओं से न हो खिलबाड़ व्यापारी नेताओं ने कहा कि महान सिंधिया शासकों द्वारा स्थापित सवासौ वर्ष पुरानी ऐतिहासिक गौरवशाली विरासत ग्वालियर व्यापार मेला की गरिमा, वैभव एवं शानदार परंपराओं को बनाए रखने के लिए मेला व्यापारियों के साथ ही मेला प्राधिकरण को भी पूरी गंभीरता से प्रयास करने होंगे। वक्तव्य जारी करने वालों में मेला व्यापारी संघ के वो उमेश उप्पल संयोजक, जगदीश उपाध्याय सह अध्यक्ष, अनुज गुर्जर, कार्य. अध्यक्ष, हरिकांत समाधिया, संतोष उपाध्याय ऑटोमोबाइल सेक्टर आदि प्रमुख हैं।
