उमारिया: 4 जून को लोकसभा चुनाव की मतगणना का कार्य सुबह से ही प्रारंभ हो चुका था इस दौरान तमाम सारी व्यवस्थाएं मतगणना स्थल पर मौजूद रहीं, जिले के कलेक्टर सहित वरिष्ठ अधिकारी भी मतगणना कार्य में लगे रहे। इस दौरान उमरिया जिले की शान और 75 वर्षीय आदिवासी चित्रकार जोधइया बाई बैगा की अचानक तबियत बिगड़ जाने के कारण उन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जाना था लेकिन मतगणना के कारण तमाम व्यवस्थाएं सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारी मतगणना स्थल पर मौजूद रहे।
जिसके चलते नगर के समाज सेवी और आर्ट से जुड़े अमीष स्वामी को वृद्ध कलाकार जोधइया बाई की नातिन रूप बैगा और बहू सुकून बैगा के द्वारा जानकारी प्राप्त हुई की पद्मश्री सम्मानित जोधइया बाई की अचानक तबियत बिगड़ गई है। इसके बाद बिना देर किए अमीष स्वामी जोधइया बाई के लोढ़ा स्थित घर में पहुंच गए और उनकी हालत देख तुरंत अपनी गाड़ी में बैठकर जिला चिकित्सालय पहुंच गए।
ट्राईबल आर्ट से जुड़े निमिष ने मानवता दिखाते हुए पद्मश्री जोधइया बाई को अपनी गोद में लेकर अस्पताल के भीतर पहुंचे और उन्हें अस्पताल के बेड में लिटा दिया। इसके बाद उनके द्वारा तत्काल डॉक्टर से संपर्क करके उनका इलाज प्रारंभ कराया गया। इस दौरान जिला अस्पताल के डॉक्टर के सी सोनी और डॉक्टर आर एल द्विवेदी के द्वारा पद्मश्री 75 वर्षीय वृद्ध जोधइया बाई का तत्काल इलाज प्रारंभ किया गया।