150 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार दौड रही कार डिवाइडर से टकराई, 2 युवक घायल

ग्वालियर: एक तेज रफ्तार कार टर्न पर डिवाइडर से टकराकर पलट गयी जिससे उसमें सवार 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना कंपू थाना इलाके के शीतला माता मंदिर तिराहे पर हुआ। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस द्वारा घायलों को इलाज के लिये हॉस्पिटल पहुंचाने के घटना की वजहों की विवेचना की जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार नम्बर एमपी07सीएफ-6647 रविवार की सुबह 9 बजे के करीब बेहद तेज रफ्तार में शीतला की तरफ से लहराती हुई आई।

जिसे चला रहे युवक ने ग्वालियर की साइड उसे टर्न करना चाहा, लेकिन स्पीड ज्यादा होने से वह टर्न होने से पहले रोड़ पर बने डिवाइडर से टकराते हुए सामने स्थित स्कूल की बाउंड्रीवॉल में घुसकर कर पलट गयी। कार के गुंलाटी खाकर पलटते ही उसमें सवार एक युवक उछलकर बाहर जा गिरा। जबकि दूसरा भीतर ही बैठा रह गया। घटना में कार सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गयं। इसकी जानकारी वहां जुटे लोगों ने तुरंत पुलिस को दी। घटना खबर मिलते ही डायल100 स्टाफ द्वारा घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। चूंकि दोनों युवक बोलने की स्थिति में नहीं हैं। जिससे फिलहाल उनके नाम -पते एवं वह कहां से आ रहे थे। इस संबंध में जानकारी नहीं मिल सकी।
नबालिग 150 किमी की प्रतिघंटे की रफ्तार से चला रहे कार
घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना के समय कार बेहद स्पीड में थी। जिसकी लगभग 150 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार रहना बताया गया है। जिससे टर्न होने से पहले ही वह डिवाइडर से टकराते हुए पलट गयी। वहीं कुछ लोगों ने बताया कि कार चलाने वाला व उसका साथी दोनों ही नाबालिग लग रहे थे। जिनकी उम्र बमुश्किल 16-17 साल बताई जा रही है। बहरहाल पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है।

Next Post

राशिफल-पंचांग : 24 जून 2024

Mon Jun 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like