इंदौर:राऊ क्षेत्र में एक युवक द्वारा शादी का लालच देकर 33 वर्षीय महिला को किराए के कमरे में ले जाकर कई दिनों तक शोषित करने का मामला सामने आया है. विरोध करने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी और मारपीट भी की.राऊ थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक मधुकर विश्वकर्मा को पीड़िता ने बयान में बताया कि 1 नवंबर को उसकी बेटी की तबीयत बिगड़ने पर उसके पति ने पड़ोस में रहने वाले 25 वर्षीय अमन पाटीदार, निवासी ग्राम अकोलिया, पीथमपुर, को कहा था कि बच्ची को डॉक्टर के पास ले जाए.
इसी बहाने अमन उसके घर आने-जाने लगा और कुछ दिनों बाद उसने महिला से कहा कि वह उसे पसंद करता है और शादी करना चाहता है. पीड़िता के मना करने पर अमन ने बदनाम करने की धमकी देना शुरू कर दिया. 1 नवंबर की सुबह करीब 11 बजे वह महिला को घर के बाहर मिला और मोटरसाइकिल पर बैठाकर उमियाधाम स्कूल के पास राऊ में लिए गए किराए के कमरे पर ले गया.
वहां उसने कहा कि उनकी शादी की नोटरी हो चुकी है और वह अब उसकी पत्नी है. आरोपी ने धमकाकर महिला को पांच दिनों तक कमरे में रोककर उससे जबरन शारीरिक संबंध बनाए. जब पीड़िता ने अपने बच्चों को बुलाने की बात कही तो अमन भड़क गया और उसने मारपीट शुरू कर दी. साथ ही धमकी दी कि अगर महिला ने पति और बच्चों के पास जाने की कोशिश की तो वह उसे चैन से जीने नहीं देगा. घटना की शिकायत पर पुलिस ने अमन पाटीदार के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
