लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी डॉ राजेश मिश्रा निर्वाचित घोषित
भाजपा प्रत्याशी ने 206416 मतों के अंतर से जीता चुनाव
कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्वक मतगणना संपन्न
नवभारत न्यूज
सीधी 04 जून 2024
संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 11-सीधी से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार डाॅ. राजेश मिश्रा ने 206416 मतों के अंतर से विजय प्राप्त की। डॉ मिश्रा को कुल 583559 मत प्राप्त हुए जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी इंडियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार कमलेश्वर इंद्रजीत कुमार को 377143 मत प्राप्त हुए। सीधी संसदीय क्षेत्र में 17 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला था। अन्य उम्मीदवारों में अजय प्रताप सिंह गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को 50962 मत, पूजन राम साकेत (बब्बू) बहुजन समाज पार्टी को 33656 मत, लक्ष्मण सिंह बैस निर्दलीय को 30656 मत, संजय नामदेव कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया को 20290 मत, भगवान प्रसाद तिवारी निर्दलीय को 7331 मत, सुनील तिवारी निर्दलीय को 5699 मत, श्यामलाल वैश्य भारतीय शक्ति चेतना पार्टी को 5343 मत, कैलाश प्रसाद वर्मा निर्दलीय को 5291 मत, महेन्द्र भइया निर्दलीय को 4658 मत, दशरथ प्रसाद बैस निर्दलीय को 4131 मत, नारायण दास शाह ‘‘मूलनिवासी‘ पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) को 3792 मत, दद्दी यादव निर्दलीय को 3305 मत, श्रीमती तारा देवी सिंह राष्ट्रीय जनसंचार दल को 2707 मत, रामसहाय साहू आपका गणतंत्र पार्टी को 2432 मत तथा रामविशाल कोल राष्ट्रीय समाज पक्ष को 2087 मत प्राप्त हुए। नोटा को 4216 मत प्राप्त हुए।
लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 11-सीधी अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र 76-चुरहट, 77-सीधी, 78-सिहावल एवं 82-धौहनी की मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच संजय गांधी स्मृति शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पुराना भवन सीधी में संपन्न हुई। प्रातः 7 बजे उम्मीदवारों तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम खोले गए। सभी विधानसभा क्षेत्रों में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक तैनात रहे। प्रातः 8 बजे निर्धारित कक्षों में सभी चार विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना आरंभ हुई। सबसे पहले रिटर्निंग आफीसर की टेबिल में डाक मतपत्रों की गणना प्रारंभ की गई। प्रातः 8.30 बजे से ईव्हीएम से मतगणना आरंभ हुई। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 16-16 टेबिलों में चक्रवार मतगणना की गई। प्रत्येक चक्र की मतगणना के बाद इनकोर पोर्टल पर उम्मीदवारों को प्राप्त मतों की जानकारी ऑनलाइन दर्ज की गई। मीडिया सेंटर तथा कम्युनिकेशन सेंटर से मतगणना के संबंध में अद्यतन जानकारी लगातार उपलब्ध कराई गई। ईव्हीएम की मतगणना पूरी होने के बाद पाँच मतदान केन्द्रों की व्हीव्हीपैट मशीनों की पर्ची का मिलान मतगणना से किया गया। प्रेक्षकों द्वारा चुनाव परिणाम की अनुशंसा करने के बाद रिटर्निंग आफीसर ने लोकसभा चुनाव परिणाम की घोषणा की तथा विजयी उम्मीदवार को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किए।
मतगणना केन्द्र परिसर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए। केवल अधिकृत प्रवेशपत्रधारी व्यक्तियों को ही परिसर में प्रवेश दिया गया। वाहनों को जाँच पड़ताल के बाद ही परिसर में प्रवेश दिया गया। मतगणना के दौरान कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर स्वरोचिष सोमवंशी तथा पुलिस अधीक्षक डाॅ. रविन्द्र वर्मा ने सुरक्षा व्यवस्थाओं एवं मतगणना संबंधी व्यवस्थाओं की सतत मॉनीटरिंग की।
मतगणना के समय भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक विधानसभा क्षेत्र 76-चुरहट एवं 77-सीधी के लिए श्री अभिषेक कृष्णा (आईएएस) तथा 78-सिहावल एवं 82 धौहनी के लिए श्री अश्विनी खजूरिया द्वारा सतत निगरानी रखते हुए पारदर्शी एवं निष्पक्ष मतगणना सम्पन्न कराई गई। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल धोटे, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश शाही तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविन्द श्रीवास्तव सुरक्षा बल के साथ मतगणना स्थल में तैनात रहे।