जाम से जूझती रही सडक़, राहगीर हुए परेशान
जबलपुर: शहर के नौद्रा पुल से तैय्यबअली चौराहे की ओर जाने वाली सडक़ शुक्रवार की दोपहर जाम से जूझती रही। वैसे तो इस मार्ग पर हर रोज जाम लगता है लेकिन शुक्रवार दोपहर को एक बजे से तीन बजे तक सडक़ पर जाम लगा रहा करण नेताजी सुभाष चंद्र बोस कनविक्शन सेंटर मे आयोजित होते प्रोग्राम के कारण नौद्रा पुल से घंटाघर की ओर जाने वाले मार्ग को बंद कर दिया जाता है। परिणाम स्वरूप इस सडक़ का सारा भार तैयब अली चौक पर आकर बढ़ जाता है। ऊपर से निजी स्कूलों के छूटने के समय चिलचिलाती धूप में सडक़ जाम में वाहन में फंसे यात्री और छोटे बच्चे परेशान होते दिखे ।रोज के इस जाम से आमलोगों को काफी कठिनाईयो का सामना करना पड़ रहा है। सडक़ पर पैदल चलने में भी परेशानी हो रही है।
बेरियर लगा कर देते बंद
नेताजी सुभाष चंद्र बोस कनविक्शन सेंटर में आए दिन होते माननीयो के प्रोग्राम के चलते सडक़ों को बैरियर लगाकर बंद कर देते हैं। जिससे आसपास की सडक़ो में जाम के कारण ट्रैफिक पूरी तरह अस्त व्यस्त हो जाता है। हालात यह रहती है की बड़े वाहन तो दूर साइकिल का भी चलना मुश्किल हो जाता है। खासकर दोपहर के समय निजी स्कूलों के छूटने के समय सैंकड़ों वाहनों की लंबी कतार लग जाती है। इसमें मोटर साइकिल व स्कूली ऑटो भी जाम में फंस जाते है। हालांकि चौराहे पर पुलिस के जवान मौजूद थे लेकिन जाम से निपट पाने में विफल साबित हो रहे थे।
बनता जा रहा सिरदर्द
कनविक्शन सेंटर में होने वाले प्रोग्राम अब आम जनों के लिए सर दर्द बनते जा रहा हैं। बंद सडक़ों के कारण जाम लग जाता है और जाम में फंसे वाहन रेंगते नजर आते है। कनविक्शन सेंटर के दोनों तरफ बनी सडक़ों के बावजूद भी मार्ग बंद किया जा रहे हैं जिससे वाहन चालकों को घंटों जाम से जूझना पड़ता है।
इनका कहना है
घंटाघर चौराहे पर होते प्रदर्शन के कारण मार्ग को डायवर्ट किया गया था जाम से निपटने के लिए हर संभव प्रयास रोज किए जाते हैं।
प्रदीप शेंडे, एएसपी, यातायात विभाग