राज्यसभा सांसद ने रक्षा मंत्री को लिखा पत्र
जबलपुर: कैंट एरिया में आर्मी जवानों द्वारा पार्षद एवं महिला सहित क्षेत्रीय निवासियों से मारपीट एवं अभद्रता पर राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने संज्ञापन लेते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने लिखा कि गुरुवार जबलपुर के लिए एक दुखद दिन साबित हुआ जिसने एक महिला और एक सामान्य नागरिक पर आर्मी जवानों द्वारा कये गए बल प्रयोग एवं दुव्र्यवहार से जबलपुर को आहत किया।
आगे उन्होंने लिखा कि जबलपुर कैंट निवासियों द्वारा घटना को मेरे संज्ञान में लाया गया यदि आर्मी को कोई शिकायत थी तो वह जिले के सक्षम न्यायाधिकरण में शिकायत दर्ज करवा सकती थी, किन्तु उसका यह अमर्यादित व्यवहार कदापि उचित नहीं था। राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने पत्र में लिखा कि हमें याद रखना होगा की सेना देश के महान उद्देश्यों को पूरा करने के लिए है, जिसका मिशन राष्ट्रीय सुरक्षा और एकता सुनिश्चित करना, राष्ट्र को बाहरी और आंतरिक खतरों से बचाना और अपनी सीमाओं के भीतर शांति और सुरक्षा बनाए रखना है। देश का आम नागरिक इसकी छाया में अपने आपको सुरक्षित महसूस करता है। कल हुई घटना वाकई अनपेक्षित थी और ये समाज को एक सकारात्मक सन्देश बिलकुल नहीं देती है। अनुरोध है कि विषय पर संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही करने का कष्ट करें।