भाजपा 233 और कांग्रेस 98 सीटों पर आगे

नयी दिल्ली, 04 जून (वार्ता) लोकसभा चुनावों की मतगणना के शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी को (भाजपा) 233 और कांग्रेस को 98 सीटों पर बढ़त मिली है।

चुनाव आयोग की ओर से मंगलवार को पूर्वाह्न 11 बजे तक जारी 534 सीटों के रुझानों के अनुसार समाजवादी पार्टी को 36, तृणमूल कांग्रेस को 21, द्रविड मुनेत्र कषगम को 19, तेलुगूदेशम को 16, जनता दल यूनाइटेड को 13, शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) को 10, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) को आठ, शिवसेना (शिंदे) को सात, लोक जनशक्ति पार्टी को पांच, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी को पांच, वाईएसआरसीपी को चार, राष्ट्रीय जनता दल को चार सीटों पर आगे हैं। निर्दलीय आठ सीटों पर आगे चल रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि गुजरात की सूरत लोकसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार पहले ही निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया जा चुका है।

Next Post

खजुराहो से मध्यप्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा दो लाख से अधिक मतों से आगे

Tue Jun 4 , 2024
श्री शर्मा के निकटतम प्रतिद्वंद्वी बसपा के कमलेश कुमार हैं Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like