मोदी के उत्तराखंड प्रेम को लौटाने की बारी अब जनता की: धामी

नैनीताल, 17 अप्रैल (वार्ता) उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट पर आज चुनाव प्रचार थम गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी में भारी जनसैलाब के साथ रोड शो कर भारतीय जनता पार्टी की ताकत दिखायी।

रोड शो के अंत में श्री धामी ने जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से अगाध प्रेम है। उनके दिल में उत्तराखंड बसता है। अब जनता की बारी है कि प्रधानमंत्री के प्रेम का उऋण किया जाये।

उन्होंने जनता से अपील की कि प्रधानमंत्री को तीसरी बार सत्ता सौंपने के लिये प्रदेश की पांचों सीटों को भारी अंतर से विजयी बना कर चार सौ के लक्ष्य में अपनी आहूति दें। यही नहीं उन्होंने कहा कि भारत को सशक्त, विश्व गुरू और विश्व की तीसरी आर्थिक महाशक्ति बनाने के लिये मतदान करें।

मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता को रामनवमी की बधाई देते हुए कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है कि भगवान राम ने पांच सौ साल के बाद अपने घर में जयंती मनाई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि उन्होंने ही राम युग में पहुंचाया है।

पशु चिकित्सालय से शुरू रोड शो कालाढूंगी रोड होते हुए तिकोनिया में खत्म हुआ। इस दौरान हल्द्वानी राम मय नजर आया। रोड शो में भारी जन सैलाब उमड़ा था। इस दौरान मुख्यमंत्री सड़कों के किनारे खड़े लोगों और समर्थकों पर फूल बरसाये।

इससे पहले मुख्यमंत्री धामी पवित्र कैंची धाम पहुंचे और बाबा नीम करौरी महाराज के दर्शन किये। मुख्यमंत्री ने यहां कुछ देर ध्यान भी लगाया। उन्होंने मंदिर समिति के पदाधिकारियों और श्रद्धालुओं से बातचीत भी की।

Next Post

मॉ-पिता के सामने धू-धूकर जल गया नौजवान पुत्र

Wed Apr 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ट्रैक्टर के टायर ब्लॉट के बाद अनियंत्रित होकर पलटा, ट्रैक्टर इंजन में लगी आग, ओबरी मार्ग के बकहुल जंगल की घटना नवभारत न्यूज सिंगरौली 17 अप्रैल। बीती रात करीब 11:30 बजे एक सड़क हादसे ने मकरी गांव […]

You May Like