– भाजपा के झंडे, बैनर और फूलों से सजाया जा रहा कार्यालय
प्रशासनिक संवाददाता
भोपाल, 3 जून. एग्जिट पोल ने भाजपा के नेताओं को उत्साह से भर दिया है। लिहाजा देश के साथ प्रदेश में भी लोकसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में जबर्दस्त माहौल का असर परिणामों में भी दिखने के आसार है। इधर प्रदेश भाजपा कार्यालय में चुनाव परिणाम के बाद जश्न की तैयारी की जा रही है। भाजपा प्रदेश मुख्यालय को भाजपा के झंडे, बैनर के साथ ही फूलों से सजाया जा रहा है. मिले संकेतों के मुताबिक भाजपा प्रदेश कार्यालय में जश्र दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाजपा मुख्यालय में होने वाले कार्यक्रम के बाद ही होगा. पीएम मोदी कल चुनाव परिणाम आने के बाद भाजपा मुख्यालय पहुंचेंगे, जहां वे लोगों का अभिवादन करेंगे और संबोधन देंगे.
इधर दिल्ली में होने वाले कार्यक्रम में भोपाल से वर्चुअली शामिल होने के बाद देर शाम को भाजपा प्रदेश कार्यालय में जमकर जश्र मनाने की तैयारी की गई है। यहां भव्य आतिशबाजी भी होगी.
कंट्रोल रूम फिर सक्रिय
भाजपा ने प्रदेश में एक बार फिर चुनाव प्रबंधन समिति को सक्रिय कर दिया है। मतदान के दौरान बड़ी जिम्मेदारी निभाने के बाद अब कंट्रोल रूम से पूरे प्रदेश के जिला मुख्यालय में हो रही मतगणना की पल-पल की जानकारी ली जाएगी. यदि किस राउंड में भाजपा उम्मीदवार को कितने वोट मिले, उनकी लीड कितनी है, इस बात का ब्यौरा जिला कंट्रोल रूम से लिया जाएगा. इधर प्रदेश मुख्यालय के साथ ही जिला मुख्यालयों में भाजपा ने लीगल टीम को तैयार कर दिया है। यदि कहीं विवाद की स्थिति बनी या फिर कोइ्र पेंच फंसा तो मतगणना के दौरान लीगल टीम ऐक्टिव होगी और जरुरी कार्रवाई करेगी। यदि जिला टीम से मामला नहीं संभला तो फिर स्टेट लीगल टीम को मामला ट्रांसफर किया जाएगा.