इंदौर: एमआईजी थाना में एक नाबालिग ने अपनी चाची पर प्राणघातक हमला करते हुए पहले गले पर फिर पीठ, चेहरे पर चाकू मार कर फरार हो गया. हमले में महिला घायल हो गए. हमले की जानकारी लगते ही पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी को अपनी हिरासत में ले पूछताछ कर रही है.एमआईजी थाना प्रभारी मनीष लोधा ने बताया कि एक नाबालिग के खिलाफ उसकी चाची आरती ने थाने पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज करवाई है. आरती ने बताया कि उसके पति बिल्डर हैं और वह खुद गृहिणी है.शनिवार को वह कपड़े धो रही थी. इसी दौरान पीछे से जेठ का नाबालिग बेटा आया और गेट बंद कर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया.
जब आरती बचने के लिये भागी तो आरोपी ने उसकी पीठ और चेहरे पर भी चाकू मारे दिए. जिसके बाद आरती निढाल हो गई. घटना के दौरान नाबालिग आरोपी को भी हाथ में चाकू से वार लग गए. फरियादी आरती ने पुलिस को यह भी बताया कि उकके जेठ से उनका विवाद अपने पुश्तैनी मकान को लेकर चल रहा है.जब महिला पर हमला किया गया था तो उसकी चीख पूकार सुनने के बाद आरती का बेटा कर्तव्य भी वहां पहुंच गया था. चूंकि आरोपी ने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया था तो उसने चिल्लाते हुए आसपास के लोगों को एकत्रित कर लिया. घटना के बाद आरती के बेटे कर्तव्य ने अपने पिता को जानकारी दी, वे अपने दोस्तों के साथ घायल पत्नी को लेकर डीएनएस अस्पताल इलाज के लिए पहुंचे. पुलिस ने आरती के बयान पर नाबालिग भतीजे पर हत्या के प्रयास सहित गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरु की.